राजधानी से जनता तक /जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल
गरियाबंद- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा और जिला चिकित्सालय गरियाबंद द्वारा रक्तदान शिविर और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 20 मार्च गुरुवार के दिन ग्राम मालगांव में किया गया। इस अवसर पर शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना वरिष्ठ स्वयंसेवक संतोष सोरी ने भी रक्तदान कर निः स्वार्थ भाव से सेवा कार्य में अपना योगदान दिया। कई ऐसे व्यक्ति होते हैं जिनकी रक्त की कमी के कारण मृत्यु हो जाती है, ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों तक रक्त पहुंचाने में संतोष सोरी ने अपना योगदान दिया है। यह शिविर जनपद पंचायत सदस्य और समाजसेवी भीम निषाद के जन्मदिवस के मौके पर समृद्धि ब्लड सेवा संस्था गरियाबंद ने आयोजित किया। साथ ही सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं कीट देकर सम्मानित किया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है