राजधानी से जनता तक /जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल
गरियाबंद-स्वास्थ्य मंत्री से भेंट कर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अमलीपदर सामुदायिक केंद्र में अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस बढ़ाने की मांग रखी ताकि उरमाल और झरगांव क्षेत्र में इमरजेंसी सेवा बाधित न हो। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने गुरुवार को देर रात राजधानी पहुंच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से सौजन्य मुलाकात किया।युवा अध्यक्ष ने अपने पहली मुलाकात में ही जिले में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ोतरी के लिए मंत्री के समक्ष मांगे रखी।जिसमे अमलीपदर क्षेत्र के लिए एक अतिरिक्त 108एंबुलेंस की मांग प्रमुख थी। क्षेत्र बड़ा होने के कारण झरगांव और उरमाल में इमरजेंसी सेवा बाधित हो जाती है।एंबुलेंस की मांग के अलावा कश्यप ने देवभोग में संचालित ब्लड बैंक यूनिट के सुचारु संचालन के लिए लेब टेक्नीशियन की मांग रखी।नगर पंचायत देवभोग में अर्बन पीएससी यूनिट स्थापना,एक्सरे टेक्नीशियन के अलावा सुपेबेडा में संचालित एम्बुलेंस सेवा को सुचारू रखने संचालक को नियमित भुगतान की मांग रख दिया। मंत्री जायसवाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष की मांगो को गंभीरता से लेते हुए।तत्काल निराकरण हेतु मातहतों को निर्देशित किया।गौरी शंकर कश्यप ने बताया कि राज्य सरकार जनहित से जुड़ी बातों को सुनने और निराकरण के लिए तत्पर रहते हैं ।जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है हम हमारी जनता से जुड़ी बाते सरकार तक पहुंचाए।मुझे उम्मीद है कि समस्याओं का जल्द निराकरण होगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



