भुवन चौहान राजधानी से जनता तक।
सक्ती, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में जिला स्तरीय सलाहकार परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले मे बैंकिंग गतिविधियों पर चर्चा , वार्षिक साख योजना की लक्ष्य एवं प्रगति पर चर्चा, शासकीय योजनांतर्गत ऋण वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, किसानों की आय वृद्धि करने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और विभिन्न राष्ट्रीय मापदंडो की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पी. गोपीनाथ, लीड बैंक मैनेजर मनोज कुमार वर्मा सहित सभी बैंकों के प्रबंधक तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



