KORBA: गर्मी में गहराया जल संकट, खेतारपारा के 180 ग्रामीणों के पास पीने के लिए नहीं है सुरक्षित पानी

राजधानी से जनता तक कोरबा| कोरबा जिले के ग्राम पंचायत बेला के आश्रित ग्राम खेतार पानी की समस्या से जूझ रहा है, गांव में पानी की किल्लत होने से ग्रामीण नदी नालों का असुरक्षित पानी पीने को मजबूर है। गांव में हैंडपंप, बोरवेल आदि खराब पड़े है, जिससे गांव के लगभग 180 लोग सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे है। गांव में यह समस्या कई महीनों से चले आरही है, गर्मी बढ़ने के साथ ही समस्या और गहरी होते जाती है।

जलजीवन मिशन के तहत लगे नलों में पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद है,दूसरी ओर गांव में लगे बोरवेल महीनों से खराब पड़े हुए है। या तो सुख चुके है। क्रेडा विभाग ने पानी व्यस्था की मगर कुछ महीनों में उसने भी दम तोड़ दिया। मरम्मत के अभाव में गांव में पानी आपूर्ति का एकमात्र विकल्प प्राकृतिक नाले (दोढ़ी) ही ग्रामीणों के सामने मौजूद है उक्त समस्या से लगभग 180 लोग प्रभावित है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=aTsm4nHogM4[/embedyt]

खेतार पारा में रहने वाले रतन सिंह मँझवार बताते है कि बरसात के समय से ही सभी बोरवेल, पानी टंकी आदि खराब होकर बंद पड़े हुए है, उक्त समस्या से ग्रामीण लंबे समय से जूझ रहे है, संबंधित विभाग द्वारा गांव में मौजूद बोरवेल आदि की मरम्मत ही अगर करा दी जाए तो काफी हद तक ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी। अभी उन्हें लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर पानी प्राकृतिक जलस्रोत से भरकर घरों में लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए जल्द पानी की किल्लत से मुक्ति की मांग की है।

 

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!