राजधानी से जनता तक कोरबा। बालको क्षेत्र में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस सात दिवसीय कथा का शुभारंभ 18 मार्च को भव्य कलश यात्रा के साथ विधि-विधान के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस आयोजन में कथावाचक आचार्य पंडित विनय मिश्रा (बालको, सीपत वाले) द्वारा शिव महापुराण की कथा सुनाई जा रही है। कथा के दौरान भगवान शिव के विभिन्न लीलाओं, शिवतत्व, भक्ति मार्ग एवं जीवन में शिवपुराण के महत्व पर प्रकाश डाला जा रहा है।
श्रद्धालु भक्ति-भाव से कथा का श्रवण कर रहे हैं और रोजाना भजन-कीर्तन एवं आरती में भाग ले रहे हैं। उक्त आयोजन समदरिया शर्मा परिवार द्वारा बालको में कराया जा रहा है।
इस धार्मिक अनुष्ठान में बालको व आसपास के क्षेत्र से भक्तगण शामिल हो रहे हैं, जिससे पूरे इलाके में आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है। उक्त आयोजन 18 मार्च से 28 मार्च तक जारी रहेगा।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



