राजधानी से जनता तक /जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
*प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर दिनांक 17. 3.2025 से विधानसभा घेराव रैली से शुरुआत करते हुए आज दिनांक 22.3.2025 को ब्लॉक मुख्यालय कवर्धा में ब्लॉक इकाई कवर्धा द्वारा 6वे दिन भी अपने एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।
*सरकार द्वारा सचिवों के साथ बार-बार वादा खिलाफी किया जा रहा है, ज्ञात हो कि दिनांक 07.07.2024 को इनडोर स्टेडियम रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पंचायत मंत्री विजय शर्मा जी,विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह जी एवं विधानसभा चुनाव जन घोषणा पत्र के संयोजक माननीय विजय बघेल जी महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी की उपस्थिति में सचिव सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सचिव संघ के एक सूत्रीयमांग शासकीकरण को जायज मानते हुए समिति गठन कर एक माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने पश्चात शासकीकरण हेतु आश्वस्त किया गया था । प्रदेश पदाधिकारी द्वारा सरकार एवं उच्च अधिकारियों से संपर्क किया तो उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप लोगों का काम हो रहा है तथा बजट में आप लोगों का मांग पूरा हो जाएगा करके पूर्ण विश्वास दिलाया गया था परंतु पंचायत सचिव के मांग को बजट में शामिल नहीं करने के कारण पंचायत सचिव बहुत क्षुब्ध एवं आक्रोशित हैं।आज दिनांक 22/03/2025 को पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को पंचायत संचालनालय द्वारा सचिवों को दमन करने के जारी पत्र को सामूहिक रूप से कबीरधाम के समस्त सचिवों द्वारा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।आज धरना स्थल पर सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष डमरू नाथ योगी, सुरेश गुप्ता ,नीलकंठ बंदे,लीलवाराम पटेल, गजानंद चंद्रवंशी ,रवि चंद्रवंशी ,अजमेर बेग, उमला कौशिक, पूजा तिवारी , भीषम साहू,सविता कुंजाम अशोक नाथ योगी, केदार साहू तथा जनपद के सभी साथी उपस्थित रहे ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



