जांजगीर जिले के नरियरा नगर पंचायत में परिषद की प्रथम बैठक दिनांक 21 मार्च 2025 को संपन्न हुआ। जिसमें नरियरा नगर के विकाश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया।
नगर पंचायत नरियरा में PIC अर्थात प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन सात दिवस के भीतर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नही किया गया था। उक्त मीटिंग में इसका विरोध भाजपा के सभा पार्षदों द्वारा किया गया। प्रथम बैठक में ही विवाद शुरू होने से नगर पंचायत नरियरा के विकाश की राह आसान नहीं लग रही।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा स्वीकार किया गया कि अभी तक PIC का गठन नहीं हो पाया है। भाजपा के पार्षदों का कहना है कि समय निकल जाने पर नगरीय निकाय अधिनयम के अनुसार आगे समिति गठित की जाएगी ऐसा मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा बताया गया। इस पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर जांजगीर एवं SDM अकलतरा को भाजपा पार्षदों द्वारा शिकायत किया गया है ताकि PIC का गठन गलत तरीके से बैक डेट पे न हो और नियमानुसार पी आई सी गठन की मांग भाजपा पार्षदों द्वारा की गई है।
यहां यह जानना लाजमी है कि भाजपा पार्षदों के शिकायत लगते ही आनन फानन में PIC के गठन को लेकर खबर चलवा दी गई जबकि सीएमओ ऑफिस से बात करने पर गोलमोल जवाब दिया जा रहा है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



