नेऊरगांव खुर्द में चलराही अखंड नवधा रामायण राममय हो रहे पूरे ग्रामवासी

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

अखंड नवधा रामायण नेऊर गाव खुर्द पोड़ी मे 22/3/25 से 29/3/25 तक आयोजित है इस कार्यक्रम मे माँ नर्मदा मानस मंडली के टिका कार चिंता राम चंद्र वंशी के द्वारा संगीत मय चौपाई बध रस पान कराये भगवान् श्री राम चंद्र जी के स्वरूप को जनक पुर (मिथिला नगर के पुर वासी) देख रहे है जाको रही भावना जैसी प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी मंडली द्वारा प्रस्तुत चौपाई को लोगों ने खूब सराहा कार्य क्रम पश्चात अखंड नाउधा रामायण समिति संचालक राजू चंद्र वंशी, शिवचरण पटेल, श्विनोद चंद्र वंशी, मिथलेश पटेल एवं सीमित के समस्त सदस्यों द्वारा फल गमछा व सम्मान राशि से सम्मानित भेंट किया गया समस्त ग्रामवासी उत्साह पूर्वक भगवान राम की कथा का आनंद ले रहे हैं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!