राजधानी से जनता तक /जिला प्रमुख पवन तिवारी
कबीरधाम। दिनांक 25 मार्च 2025 दिन मंगलवार, तिथि, चैत्र कृष्ण पक्ष पापमोचनी एकादशी को सर्व साहू समाज द्वारा मनाया जाता है! इसी कड़ी में कवर्धा नगर तहसील साहू संघ द्वारा धुमधाम से मनाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम की रुपरेखा निम्न प्रकार है प्रातः काल 07 बजे प्रभातफेरी मडली के साथ मां कर्मा की पूजा आरती, प्रातः 09 बजे युवाओं के द्वारा मोटर साइकिल रैली नगर में, 11 बजे सत्यनारायण पूजा, दोपहर 01 बजे भोजन भंडारा, 03 बजे वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान, शाम 04 बजे से भव्य शोभा यात्रा नगर भ्रमण गाजे-बाजे एवं रथ यात्रा मां कर्मा की झांकी नगर में एवं शाम 07 बजे मां कर्मा मंदिर परिसर लोहारा नाका स्थित भवन में समापन होगा! अतः उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं! आयोजक नगर तहसील साहू संघ कवर्धा एवं समस्त नगरवासी साहू समाज कवर्धा!

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



