राजधानी से जनता तक /जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल
गरियाबंद- युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नेहरू युवा केंद्र की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम गरियाबंद में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय वीर सुरेंद्रसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद के प्राचार्य डॉ. आर. के. तलवरे, विशिष्ट अतिथि पुरन लाल कोसरिया (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी), गुरुकुल महाविद्यालय से लोकेश मारकंडे (सहायक प्राध्यापक), राहुल कुमार साहू (सहायक प्राध्यापक) उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत माय भारत बैच और माय भारत टी-शर्ट भेंट कर किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता में गुरुकुल महाविद्यालय, वीर सुरेंद्रसाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय औद्योगिक संस्थान और आसपास के गांवों के युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। खेल गतिविधियों में पुरुष कबड्डी, पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रिले रेस, गोला फेंक, रस्साकसी जैसे खेल शामिल थे। सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र खेल प्रतियोगिता के आयोजक नरेंद्र साहू, समाजसेवी शीतल ध्रुव, जिला रासेयो वरिष्ठ स्वयंसेवक संतोष सोरी, खेमचंद, निखिल साहू, द्रोणाचार्य, पूजा, केशर दिवान, खुशबू, भुवन लाल समेत गरियाबंद ब्लॉक के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



