भिलाई मे माँ चण्डी रक्तदाताओ का हुआ राज्य स्तरीय सम्मान

संवाददाता ईश्वर नौरंगे राजधानी से जनता तक 

 रविवार केम्प 1 Bsp सेकेन्ड्री स्कूल में बजरंग भक्त युवा रक्तदान सेवा समिति के द्वारा आज भव्य रक्तदान शिविर एवं छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें माँ चण्डी रक्तदाता सेवार्थ समिति बगाबहारा महासमुंद को मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया !  सबसे पहले बजरंग भक्त युवा रक्तदान सेवा समिति को सादर आभार और संस्था के समस्त सहयोगी कार्यकर्ताओं को इस भव्य एवं सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाईयाँ व धन्यवाद  

और आज जो इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए :-

माँ चण्डी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा से उपस्थित राहुल साहू, सूरज ठाकुर, परदेशी ठाकुर, नितीश तिवारी, उमेश साहू, रूद्र साहू, मेंगराज ध्रुव, सानू ठाकुर, पूनान्द बरिहा, गौतम ठाकुर, झम्मन यादव, बजरंग भक्त युवा रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष श्री अवतार सिंह भैया जी एवं उनकी टीम को बहुत बहुत आभार जो इस कार्यक्रम के अवसर पर हम सभी एक साथ एकत्रित होने का मौका मिला और एक बार फिर से अवतार सिंह जी एवं संस्था के समस्त सहयोगी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद !!  हमारी संस्था के सभी सदस्यों और रक्तमित्रो को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद हमें यहाँ तक लाने के लिए

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!