इंडक्शन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

ब्यूरो:-भरत विहान दुर्गम

बीजापुर शासकिय शहीद वेंकटराव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीजापुर में 26 मार्च 2025 को प्राचार्य डॉ. अमर सिंह साहू के मार्गदर्शन में “इंडक्शन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला” का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से परिचित कराना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत होने वाले बदलावों से अवगत कराना था।कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ.अमर सिंह साहू के उद्बोधन से हुई।डॉ. साहू ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, 1986 के बाद शिक्षा के क्षेत्र में पहला बड़ा बदलाव है। यह नीति भारतीय शिक्षा प्रणाली में समग्र सुधार की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।उन्होंने कहा, “यह नीति छात्रों के समग्र विकास पर केंद्रित है, जिससे वे न केवल शैक्षिक बल्कि सामाजिक और मानसिक रूप से भी सक्षम बन सकेंगे।” साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि NEP 2020 के तहत छात्रों को तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के व्यापक अवसर प्रदान किए जाएंगे।कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया प्रथम सत्र ‘इंडक्शन सत्र’ एवं द्वितीय सत्र ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला था.प्रथम सत्र ‘इंडक्शन सत्र’ में महाविद्यालय के सभी विभागों के फैकल्टी सदस्यों ने अपने-अपने विभागों का संक्षिप्त विवरण किया।इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों को महाविद्यालय के विभिन्न विभागों और उनकी शैक्षिक गतिविधियों से परिचित प्रस्तुत कराना था।द्वितीय सत्र ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला’ में दो भागों में चर्चा की गई। पहले भाग में किरण कुमार, सदस्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कियान्वयन प्रकोष्ठ ने NEP 2020 का परिचय दिया और इसके उद्देश्य एवं महत्त्व पर चर्चा की।उन्होंने फिल्म ‘3 इडियट्स’ का डायलॉग “ज्ञान जहाँ से मिलता है, वहाँ से ले लो” उद्धृत करते हुए बताया कि NEP 2020 छात्रों कोवि विध शैक्षिक और तकनीकी अवसरों के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने के अवसर प्रदान करती है।कार्यशाला के दूसरे भाग में NEP 2020 तकनीकी सत्र हुआ, जिसमें श्री शौकीलाल चौहान, संयोजक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कियान्वयन प्रकोष्ठ, ने NEP 2020 के प्रमुख तकनीकी प्रावधानों पर प्रकाश डाला, जिसमें नए पाठ्यक्रम की संरचना,चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS), और मल्टीडिसिप्लिनरी लर्निंग शामिल हैं। उन्होंने सिलेबस और पाठ्यक्रम में अंतर स्पष्ट किया और मूल्यांकन प्रक्रिया, लेटर ग्रेड, GPA, SGPA/CGPA की गणना के बारे में विस्तार से बताया | NEP 2020 के तहत,मूल्यांकन अब निरंतर होगा, जिसमें उपस्थिति, प्रैक्टिकल, असाइनमेंट्स और सेमिनार्स शामिल होंगे। इसके साथ ही, शिक्षा प्रणाली लचीलापन लाया जाएगा, जिससे छात्रों को विभिन्न विषयों का चयन करने का अवसर मिलेगा और यह नीति भारतीय शिक्षा प्रणाली को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का उद्देश्य रखती है। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों केशंकाओं का समाधान भी किया गया। विभिन्न मुद्दों पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए सभी को स्पष्ट जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम का सफल संचालन श्री चमरूराम जैन के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने NEP 2020 के उद्देश्यों और इसके प्रभाव को समझने में मदद की और सभी के लिए यह एक शिक्षाप्रद अनुभव रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!