राजधानी से जनता तक संवाददाता – चरण सिंह क्षेत्रपाल
गरियाबंद- देवभोग पुलिस पर आदिवासी अधेड़ के ऊपर मारपीट कर पैर तोड़ने का गंभीर आरोप लगा है इस पूरे मामले पर अब आदिवासी समाज लामबंद हो गए है दअरसल देवभोग थाना क्षेत्र के चलनापदर निवासी लालधर पोर्टी को गांव के ही युवती के गुमशुदगी के मामले पर देवभोग पुलिस ने पूछताज के लिए थाना बुलाया था थाना में अधेड़ लालधर की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि पैर टूट गया पैर टूटने से अब घर का कमाने वाला आदिवासी अधेड़ अब एक पैर से अब अपंग हो गया है इस पूरे घटना की जानकारी लगते ही आदिवासी समाज सक्रिय हो गया आदिवासी नेता व जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम व आदिवासी नेत्री लोकेश्वरी नेताम ने पीड़ित लालधर पोर्टी के घर पोड़पारा पहुंचकर परिजनों से पूरे मामले की जानकारी लेकर देवभोग थाना पहुंचे व थाना प्रभारी गौतम गावड़े से पूरे मामले पर जोड़दार बहस भी हुई वही पुलिस के संतोषप्रद जवाब नहीं आने से नाराज होकर अब पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कह रहे है साथ ही आने वाले समय में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे वही संबंधित डॉक्टर जिसने पैर टूटने के बाद भी नॉर्मल बताने वाले डॉक्टर पर भी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं तो वही इस पूरे मामले पर अब देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने यह बताया कि संबंधित व्यक्ति लालघर को सिर्फ पूछताज के लिए बुलाया गया था किसी प्रकार की कोई मारपीठ नहीं की गई थी बहरहाल देखना होगा कि अब इस पूरे मामले पर आदिवासी समाज न्याय दिलाने के लिए आगे क्या रणनीति बनाती है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



