शिकायतकर्ता ने ई-जिला प्रबंधक अफ़ताब अहमद ख़ान पर लगाया भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप… आधार,लोक सेवा केंद्र संचालक ने की शिकायत


बिलासपुर – जिले में लोक सेवा केंद्रों और आधार केंद्रों के संचालन से जुड़े भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। आधार लोक सेवा केन्द्र संचालक अरविंद पटेल ने कलेक्टर को शिकायत कर ई-जिला प्रबंधक आफताब अहमद खान पर अवैध वसूली, धमकी और भुगतान में अनियमितता के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता अरविंद पटेल के अनुसार, उनके द्वारा जाति निवास आय प्रमाण आवेदन में 15 रुपये प्रति आवेदन शुल्क ADM एआर कुरुवंशी द्वारा समस्त तहसीलदार बिलासपुर व लोक सेवा व CSC ऑपरेटर का मिटिंग लिया गया था ऑनलाइन सेवाओं का कार्य किया गया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया।

जब उन्होंने कई बार कार्यालय जाकर अपनी समस्या रखी, तो उन्हें डराया-धमकाया गया और “इंतजार करो” कहकर टाल दिया गया। व ई जिला प्रबंधक द्वारा अरविंद पटेल को ये कहा गया की आपको जरुरत से ज्यादा कार्य न करना चाहिए था।

इनके द्वारा नौकरी में रहकार 30 से 40 हजार में आधार किट की मशीन दुकान लगाकर आधार
संचालको से बेचा जा रहा है जो कि पूर्णतया सत्य है

पीड़ित आधार लोक सेवा केंद्र संचालक ने अपने शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व सहकर्मियों eDTM जो इनके साथ काम कर चुके जब इसके भ्रष्टाचार की उजागर किया तो इन्हें नौकरी से भगा दिया गया अब देखना यह होगा कि प्रशासन के द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही किया जाता हैं या नहीं है।

*ई जिला प्रबंधक पर अवैध वसूली आरोप*

ई-जिला प्रबंधक द्वारा आधार केंद्र संचालकों से अवैध धन उगाही की जा रही है। आधार सेवा केन्द्र संचालकों को सरकारी परिसर में कार्य करने के निर्देश होने के बावजूद, उनसे पैसे लेकर निजी स्थानों पर केंद्र खोलने की अनुमति दी जाती है।


लोक सेवा केंद्र संचालग अधिकांश बिलासपुर तहसील से संबंधित संचालकों का मनमर्जी ट्रांसफर किया जा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है, शिकायतकर्ता का कहना है कि जब भी भुगतान की बात की जाती है, तो अधिकारी धमकाने लगते हैं, आरोप है कि ई-जिला प्रबंधक ने अपने रिश्तेदारों और परिजनों को आधार केंद्र की आईडी दिलवाई और उन्हें लाभ पहुंचाया।

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!