पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बालको नगर में जारी है अतिक्रमण: नगरवासियों में जगह पाने मची होड़.!

राजधानी से जनता तक कोरबा| जिले के बालको नगर में पहले आओ पहले पाओ के तर्ज में अतिक्रमण जोरो शोरों से जारी है, पूरा मामला बालको नगर के सिविक सेंटर के पीछे डेली मार्केट का है जहां कुछ दिनों पहले तक अस्थाई रूप से बाजार लगते थे। मगर नगर अतिक्रमण में का ऐसा सैलाब आया जिसमें खाली पड़ी ज़मीन देखते ही देखते दूकानों और गुमटियों में बदल गई, हैरान करने वाली बात यह है कि इतना सब कुछ होता देखने के बाद भी न बालको प्रबंधन हरकत में आरा रहा न ही कोई विभाग। अतिक्रमण का खेल तीव्र गति से जारी है जहां लगातार लोग दुकानें बनाने में लगे हुए है, जल्दबाजी ऐसी की जिन लोगों के पास साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा वह लोग बांस की बल्लियों के साथ जगह का चिन्हांकित कर ज़मीन को घेर रहे है।

तमाशा देखते रहे बालको के सुरक्षा कर्मी

बालको में बड़े पैमाने में अतिक्रमण का खेल इस कदर जारी है कि चंद घंटों में खाली जमीन पर लोहे टीन के दुकान बनाए जा रहे है, बावजूद इसके बालको के सुरक्षा कर्मी इस अवैध अतिक्रमण को रोकने में असफल नजर आए, लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बालको के सुरक्षाकर्मी गरीब लोग जब कोई व्यापार करने अस्थाई रूप से दुकान लगाते है तो उनपर त्वरित कार्यवाही की जाती है, मगर इतने बड़े पैमाने पर हो रहे अतिक्रमण पर बालको प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

दुकान स्थापित करने मची होड

सिविक सेंटर के पीछे जिस स्थान में यह अतिक्रमण का खेल जारी है वहां नजारा देखते ही बनता है, लोगों में होड मची हुई है कि जैसे तैसे वह अपनी दुकान वहां डाल सके, मौके पर लोगो में इस बात को लेकर आपसी विवाद भी उत्पन्न हुआ।

बहरहाल बात जो भी हो तेजी से हो रहे अतिक्रमण पर बिल्कुल कार्यवाही न होने से नगरवासियों ने संबंधित विभाग एवं बालको प्रबंधन पर कड़ी नाराजगी जताई है।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!