टोपू चंद गोयल
राजधानी से जनता तक बेमेतरा – सतनामी समाज विकास समिति ग्राम चंदनू तहसील व जिला बेमेतरा (छ.ग.) प्र.क्र. 1222023558299/2023 रायपुर (छ.ग.) से पंजीकृत समिति (अध्यक्ष – डाॅ सरजू प्रसाद दिवाकर ) के बैनर तले दिनांक 23/03/25 रविवार को बेसिक मैदान (गांधी भवन) मेंअतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निरंजन डेहरे(समाज सेवी व सचिव)अध्यक्षता-भुवनदास जाँगड़े ” गौटिया”विशिष्ट अतिथि – टी आर जनार्दन(सेवा निवृत्त तहसीलदार)रमेश गायकवाड़ जी (सरपंच गर्रा )रामेश्वर अनंत जी (पूर्व सरपंच पदमी ) रहे।बावा गुरुघासी दास जी के आसन में धूप दीप पुष्प आरती भजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई अतिथियों को श्रीफल, मोमेंटो पेन प्रदान कर विशेष स्वागत सम्मान किया गया
ग्राम – बहुनवागांव की संस्था
‘ मयारू गोंदा रसिया ‘ के संचालक व गायक – आशीष बघेल, बैंजो – बहादुर मानदेव, तबला वादन – सुनील कुमार दिवाकर, व पैड मास्टर – रितेश बंजारे की मनमोहक प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे तत्पचात पुस्तक विमोचन के क्रम में 1,ज्ञानी लहरे रायपुर की कृति”ड़ोर ” ( कविता संग्रह )2.हर प्रसाद – निडर ‘ शक्ति की कृति(1.) हमारे वेद उपनिषद और मनुस्मृति, (2) पुराणों की अतृप्त रचनायें (गद्य व पद्य)3. बुन्दराम जांगडे़ पचपेड़ी की कृति ‘छत्तीसगढ़ के अगुवा बेटा’छत्तीसगढ़ी – काव्य संग्रह , 4. डाॅ. विमला माहेश्वरी (व्याख्याता) राजनांदगांव, भावनाओं के रंग एकल कविता संग्रह, 5. श्रीमती मंजू मेरसा ‘ कृष्णा मानसी ‘ बिलासपुर की कृति (1) माटी के मया काव्य संग्रह, (2) राह नही आसान काव्य संग्रह, 6. संतोष मिरी ‘ कविराज (शिक्षक बिल्हा ) की कृति सपनों की उड़ान ( एकल काव्य संग्रह , 7.डिजेन्द्र कुर्रे ‘ कोहिनूर ‘ (1) संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास , (2) होली के रंग दोनो साझा काव्य संग्रह , 8 अधि. मणिशंकर दिवाकर ‘ गदगद ‘ बेमेतरा करम – किसमत छत्तीसगढ़ साझा काव्य संग्रह, 9. श्रीमती खिलेश गौर भिलाई की मेरी मोहब्बत राष्ट्रीय साझा काव्य संग्रह का अतिथियों के विमोचन हुआ।विमोचित पुस्तकों के संपादक/ संपादिका को “श्री उत्तम साहित्य सम्मान – 2025” से सम्मानित किया गया ।पश्चात ग्यारह राज्यों में अपनी प्रस्तुति का लोहा मनवाने वाली “सत्य के ज्ञान ” नवयुवक दल पंथी पार्टी चारभाठा तहसील व जिला बेमेतरा जिसके मुख्य गायक – राम प्रसाद मिर्चे, मांदर वादन – प्रधुमन घृतलहरे, व सहयोगी कलाकार मिथुन मिर्चे, प्रसाद घृतलहरे, मुक्तानंद बंजारे, अमरदास बंजारे, नरेश बंजारे, ऋतिक बंजारे, अश्वनी टंडन, संजय टंडन, ब्यासनारायण रात्रे,मोहित गोयल, उमाशंकर भारती, आसकरण कुर्रे, प्रकाश आनंद, राजेन्द्र बंजारे, मनीष चेलक, की प्रस्तुति ने पुनः एक बार शमा बाँध दिया ।पंथी दल के सभी कलाकारों को ” श्री देवदास बंजारे सम्मान 2025″ से अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया, प्रथम सत्र का उम्दा संचालक – डी.एल.भास्कर मुंगेलिहा (व्याख्याता) के द्वारा किया गया शानदार प्रस्तुति मुख्य अतिथि निरंजन डेहरे जी व अध्यक्ष डॉ सरजू प्रसाद दिवाकर, डॉ प्यारे लाल आदिले जी के द्वारा उत्कृष्ट वैचारिक उद्बोधन प्रस्तुत किया गया ।
भोजन अवकाश पश्चात
द्वितीय सत्र का संचालन ओज कवि जे पी डहरे (व्याख्याता) के द्वारा किया गया ।द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि – प्रो डॉ प्यारे लाल आदिले प्राचार्य महाविद्यालय कटघोरा, विशिष्ट अतिथि -ज्ञानी लहरे,हर प्रसाद निड़र,डाॅ विमला माहेश्वरी,खिलेश गौर,हमारे समाज के गौरव हास्य व्यंग्य के वरिष्ठ कवि साहित्यकार टी. आर. कोसरिया ‘ अलकरहा ‘ भिलाई*, बुन्दराम जांगड़े, श्रीकार्तिक पुराण घृतलहरे,संतोष कुमार मिरी कविराज,पी आर कठौतिया,मुसाफिर चेलक, डॉ मनिहार सिंह निराला,मंशाराम गंधर्व कवर्धा जिला के
(कवि राजा),
लक्ष्मीनारायण कुम्भकार सचेत , पी.रेखा.कौशिक, कामिनी पुरैना, डी.एल. भास्कर,रहे ।कवि सम्मेलन का स्वर्णीम दौर का सिलसिला चला जिसमें आमंत्रित कवि गणेश महंत नवलपुरिहा , रमेश कुमार रसिय्यार, ललिता कठौतिया ,मनोज कुमार मनहरे, गणेशू राम सोनवानी ,साधुराम अनंत,मंजू मेरसा ‘कृष्णा मानसी’,
कल्पना कुर्रे ‘कल्पना’
तुकाराम जोशी, पुष्पराज देवहरे भारतवासी, कल्याणी कुर्रे, कमलेश ढिंढे़, भगेलाल डेहरे , सुगम दास अनंत सतरंगी, खेमचंद कुर्रे, उबारन दास भारती, सुरेश चेलक, रामकुमार बंजारे ‘दीपक’ , लच्छन दास टंडन, जवाहर बघेल, छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक गीतकार – हेमलाल चतुर्वेदी, डॉ विमला माहेश्वरी, खिलेश गौर, रमेश कुमार, राजा लाल बंजारे, सतीश बर्मन, जगतारण डहरे, हरीश पंडाल, टेकचंद पंडाल, डॉ दुर्गा प्रसाद मेरसा, गिरवर दास जोशी, मनराखन टंडन, गौकरण घृतलहरे, मनोज कुमार मनहरे, अमित कुमार गायकवाड़, पुष्पेन्द्र शंकर , पुरूषोत्तम लहरे, वीरसिंह, संजय कुमार, जीवन सिंह, किरण कुमार घृतलहरे, मंशाराम गंधर्व, पी रेखा कौशिक, कामिनी पुरैना, हिरऊ जांगड़े ‘बेगाना’, ज्ञानी लहरे, विनय बंजारे, ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे, जवाहर लाल बघेल बिदेशिया, जुगेश कुमार बंजारे ‘ धीरज ‘कमलेश ढिंढ़े ओमप्रकाश ओम, मुकेश भार्गव,लोमश मनचला ने गोकुल बंजारे, भुवनदास गौटिया अशोक कुमार बंजारे अपनी प्रस्तति दी सभी कवि कवयित्री को कविता पाठ गीत गाने का मौका दिया गया वही जो “करम किसमत” में भाग लिये कवियों को जिसमें कुल 37 रहे जिसे “श्री मयूर साहित्य सम्मान 2024 – 25′ प्रदान किया व तत्पश्चात् मेरी मोहब्बत राष्ट्रीय साझा काव्य संग्रह में अपनी सह – भागिता निभाने वाले को 25 साहित्यकारों को “श्री अनुपम साहित्य सम्मान 2025″ से सम्मानित किया गया । उत्कृष्ट छात्रों में मयंक दिवाकर , तेजस्वी दिवाकर, आयांश मेरसा सभी श्री मेधावी छात्र / छात्रा सम्मान 2025, किरन दिवाकर को सावित्री बाई फुले सम्मान 2025” से, गोकुल बंजारे व परस राम बंजारे शिक्षक मेहना को व अमीत गायकवाड़, पुरूषोत्तम जी को डॉ सर्वपल्ली कृष्णणन 2025″ से सम्मानित किया गया । चेतन बंजारे व नितीश कुमार लहरे को सरकारी कर्मचारी में ईमानदारी से सेवा प्रदान करने व सफल आयोजन में अपनी सेवा देने के लिए आयोजक समिति की ओर से ‘श्री गौरव सेवा सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया दर्जनों छत्तीसगढ़ी फिल्मों अभिनय के लिए गिरवर दास जोशी सिरवाबंधा , मनराखन टंडन आरंग गुजरा फाटक से आये जिसे फिल्म ‘श्री दादा फाल्के सम्मान 2025 प्रदान किया गया , व तोमेश्वर खरे, विनोद कुमार नवरंग, आशीष कंठले, खिलेश्वर घृतलहरे बेमेतरा, नरेश जोशी बालोद, सुरेश पाटले मुंगेली , सत्येंद्र कुमार बंजारे, जगदीश प्रसाद घृतलहरे, टोपू गोयल, डोमन बंजारे, दुर्गम दास, अरूण कुमार पुरैना, रमेश कुमार घृतलहरे, महेन्द्र गोयल, टाकेश भारती अजीत बघेल, घनश्याम वर्मा, आनंद टंडन बेमेतरा सभी को कार्यक्रम के संयोजक अधि. मणिशंकर दिवाकर ‘गदगद’ हास्य कवि बेमेतरा छ.ग. व अतिथियों के शुभ हाथो से उमाशंकर दिवाकर चिंतन (कवि / लेखक) वरिष्ठ पत्रकार को छत्तीसगढ़ भूषण श्रेष्ठ पत्रकार, विजय देशलहरे वरिष्ठ पत्रकार को मातृ श्री मिडीया सम्मान 2025, व अन्य साथी पत्रकारो को पत्र कारिता क्षेत्र के लिए “पत्रकार भूषण सम्मान 2025” से सभी को सम्मानित किया गया जो कार्यक्रम 11 बजे रात्रि 8:30 तक चला कार्यक्रम बहुत ही शानदार प्रशंसनीय रहा जो कार्यक्रम मुख्यतः दो सत्रों में चला , जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के कविगण कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार भाटापारा, राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, खैरागढ़, भिलाई, कवर्धा, लोरमी, बालोद, व अन्य जिलो से आमंत्रित कवि, कवयित्री विशेष अतिथि के रूप में ठाकुर प्रसाद जोशी जिला महंत , निर्जल डिंडोरे पटवारी, आगर दास डेहरे, डेहरे जी अर्जीनवेश बेमेतरा, रामकुमार भारती संस्थापक इंडियन पब्लिक स्कूल जिला बेमेतरा (छ.ग.), पूर्व जनपद सदस्य , राजा लाल बंजारे (जिलाध्यक्ष) व संरक्षक लखन लाल टोंण्ड्रे सरंक्षक छतीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज बेमेतरा व रीना डेहरे (अध्यक्ष) जन सेवा समिति को ममतामयी मिनी माता सम्मान 2025 देकर तथा रसोईयों को अन्नपूर्णा सम्मान 2025 से अतिथियों के हाथों सम्मानित किया ।वही कार्यक्रम समिति के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में चाय नास्ता, भोजन पानी व्यवस्था समिति के द्वारा किया गया था भरत लाल जांगड़े (सामाजिक कार्यकर्ता) चेतन बंजारे व अमीत गायकवाड़ व अश्वनी कुमार पात्रे सभी के विशेष रूप से सुव्यवस्थित रूप मैनेजमेंट करते रहे हैं | वही सभी के लिए
कोल्डड्रिंक तोमेश्वर
खरे पत्रकार जोहर छत्तीसगढ़ की ओर से किया गया था
कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार विजय देशलहरे संवाद समृद्धि पथ प्रधान संपादक , व सुरेश कुमार पाटले गर्वित मातृभूमि मुंगेली वाले के द्वारा बहुत ही बाईट लिया गया कार्यक्रम संयोजक भुवन दास जांगड़े ‘गौटिया ‘ जो कार्यक्रम की अध्यक्षता के द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक अधि. मणिशंकर दिवाकर जी बेमेतरा ने हमारे संवाददाता टोपूचंद गोयल को जानकी दी जिनको हम प्रमुखता से प्रकाशित की है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



