राजधानी से जनता तक| कोरबा जिले में हिंदू नववर्ष शोभा यात्रा का आयोजन 30 मार्च 2025 को किया जाएगा। इस यात्रा के लिए एक निर्धारित रूट मैप तैयार किया गया है, जो संलग्न किया गया है।
यात्रा के सफल आयोजन और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए कोसाबाड़ी तिराहा से सीतामणी चौक तक दोपहर 1:00 बजे से मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रशासन का सहयोग करें।
सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। सभी श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से अपील है कि यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
पार्किंग स्थल निर्धारित:-
1. पी.जी. कॉलेज कोरबा।
2. सुभाष चौक मैदान ।
3. एम.पी. नगर मैदान ।
4. सीएसईबी ग्राउण्ड ।
5. सुनालिया मल्टीस्टोरी पार्किंग के सामने मैदान।
6. जश्न रिसोर्ट के पास पार्किंग।
डार्यवसन
1. उरगा तिराहा से सर्वमंगला की ओर से।
2. बरबसपुर तिराह से बालको की ओर से।
3. इमलीडुगु से।
4. सर्वमंगला से राताखार पुल की ओर ।
5. अग्रसेन तिराहा से।
6. गुरुघासीदास तिराहा से।
7. आरटीओ पुराना तिराहा से।
8. आईटीआई चौक से।
सीतामणी से शुरु शोभायात्रा
सीतामणी से रैली निकल कर पुराना बस स्टैण्ड, रेल्वे क्रसिंग, सोनालिया चौक, टी.पी. नगर चौक से होकर नया बस स्टैण्ड में समापन होगा।
कोसाबाड़ी से शुरु शोभायात्रा
कोसाबाड़ी से रैली निकल कर सुभाष चौक, घण्टाघर चौक, महाराणा प्रताप चौक, जैन चौक, सीएसईबी चौक, आईसीआई बैंक के पास से होकर टैगोर उद्यान टीपी नगर में समापन होगा।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



