राजधानी से जनता तक कोरबा| बालको नगर के हृदय स्थल कहे जाने वाले सिविक सेंटर के पीछे अतिक्रमण पर कार्यवाही देखने को मिली जिसमें नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण पर स्टे लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शनिवार को बालको प्रबंधन एवं जिला प्रशासन मौके पर पहुंचे, इस दौरान जिला प्रशासन की टिम, बालको प्लांट के अधिकारी कर्मचारी समेत स्थानीय लोग एवं व्यापारी भी मौके पर मौजूद रहे।
बालको क्षेत्र में बेधड़क हो रहे अतिक्रमण पर जिला प्रशासन एवं बालको प्रबंधन हरकत में आया, शनिवार को निगम की टिम बालको के अधिकारी- कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मियों की टिम मौके पर जेसीबी, ट्रैक्टर समेत अन्य वाहनों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, मगर इस दौरान मामला बिगड़ता चला गया देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। प्रशासनिक हस्तक्षेत के बाद मामला शांत हुआ तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस जारी कर 16 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है।
अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला बेरंग लौटा वापस
बालको सिविक सेंटर के पीछे हुऐ अतिक्रमण को हटाने तहसीलदार के साथ निगम की टिम, बालको के अधिकारी कर्मचारी एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से बालको पुलिस मौके पर पहुंचे हुए थे। मगर इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई वहीं लोगों ने अतिक्रमण हटाने का पुरजोर विरोध किया। अंततः पूरे अमले को बिना अतिक्रमण हटाए बेरंग ही वापस लौटना पड़ा।
नायब तहसीलदार ने कारण बताओ नोटिस किया चस्पा
सिविक सेंटर के पीछे बड़ी मात्रा में हो रहे अतिक्रमण की ख़बर पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बालको के अधिकारियों एवं लोगों से बात चित के बाद अंततः दुकानों पर स्टे ऑर्डर देते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उक्त नोटिस में 16 अप्रैल तक कार्यालय में पहुंच कर मामले में जवाब मांगा गया है इस अवधि तक निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया गया हैं।
बालको प्रबंधन ने भी जारी किया नोटिस
एक ओर जहां जिला प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है वहीं दूसरी ओर बालको प्रबंधन द्वारा भी जमीन पर अतिक्रमण होना कहते हुए दुकानों को तीन दिवस के भीतर मौके से शिफ्ट करने का नोटिस अज्ञात लोगों के नाम चस्पा कर दिया गया है। वहीं इस दौरान प्रबंधन या प्रशासन ने केवल नव निर्मित दुकानों पर ही नोटिस चस्पा किया है, प्रबंधन का कहना है कि वह अतिक्रमण के खिलाफ है व्यापारी जिस तरह पहले व्यापार करते आरहे वैसे ही करें, नए स्थाई दुकान बिना अनुमति के न बनाएं।
जाने क्या है पूरा मामला..?
बालको नगर के सिविक सेंटर के पीछे डेली मार्केट संचालित है, ऐसे में समय के साथ मार्केट का दायरा बढ़ता गया और पौनी पसरी के साथ सब्जी विक्रेताओं की संख्या बढ़ने लगी अस्थाई रूप से दुकान इस स्थान में सालों से लगते आरहे है, मगर बीते कुछ दिनों में ही एकाएक उक्त क्षेत्र में अतिक्रमण का सैलाब आया जिसमें देखते ही देखते स्थाई दुकानें स्थापित होने लगी, लोहे टीन आदि से दुकान निर्माण कराकर जमीन कब्जा करने की रेस लगी, वहीं दूसरी ओर नगर में हुए अतिक्रमण पर छोटे व्यापारी एवं स्थानीय लोगों ने प्रबंधन पर तंज कसते हुए केवल छोटे व्यापारी एवं गरीब लोगों पर कार्यवाही करने की बात कही थी, जिसके बाद शनिवार को बालको प्रबंधन हरकत में आया एवं अतिक्रमण हटाने पहुंचा हुआ था।
न्यायालय पहुंचा मामला पूरा मामला
प्रमोद कुमार नायक द्वारा न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर आरोप लगाया गया है कि ग्राम पाढीमार स्थित खसरा नंबर 233 और 239 की जमीन पर लोगों द्वारा गुमठी और ठेला लगाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है।आवेदन के अनुसार, कब्जे को रोकने का प्रयास करने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे शांति भंग होने और अप्रिय घटना की आशंका है। न्यायालय ने सभी पक्षों को 16 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे उपस्थित होकर पक्ष रखने का निर्देश दिया है। अनुपस्थिति की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
न्यायालय के आदेशानुसार, मामले के निपटारे तक विवादित स्थल पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रतिबंधित रहेगा।
https://rajdhanisejantatak.com/2025/03/28/पहले-आओ-पहले-पाओ-की-तर्ज-पर/

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



