कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के परसाभाठा में रहने वाले छात्र दोस्तों के साथ नहर नहाने गया था, नहाने के दौरान बहे 17 वर्षीय अविनाश कुमार का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।परसाभाठा निवासी 17 वर्षीय अविनाश कुमार गुरुवार को कोहड़िया नहर में दोस्तों के साथ नहाने गया था। वह नहर में कूद गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वह देखते ही देखते लापता हो गया।घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 24 घंटे बाद भी शव नहीं मिलने पर आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने परसाभाठा चौक पर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन से जल्द खोजबीन की मांग की।
शनिवार सुबह मिला शव
शनिवार सुबह मृतक के पिता प्रेम बहादुर अपने दोस्तों के साथ खुद ही नहर किनारे तलाश कर रहे थे, तभी उन्होंने अविनाश का शव पानी में तैरता हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सीएसईबी चौकी पुलिस ने आगे की कार्यवाही की है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



