जाहिद अंसारी संवाददाता
सूरजपुर /प्रतापपुर राजस्व विभाग में लगातार करप्शन की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिससे आम जनता त्रस्त था तहसीलदार का बाबू बृजभान सिंह को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वा एक प्रकरण के मामले में 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी पहले 2,500 रुपये ले चुका था और प्रकरण के जल्द निपटान के लिए बाकी रकम की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद ACB ने जाल बिछाया और उसे रंगे हाथ दबोच लिया। सुबह से ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जाल बिछाकर पकड़ने की कोशिश में थे और पकड़ा भी गया तहसीलदार के नाक के नीचे रोजाना भोले भाले लोगों से रिश्वत का लेनदेन कर आम जनता को त्रस्त करने वाले भ्रष्ट अधिकारी, पकड़े गए तहसीलदार के बाबू ने बताया कि तहसीलदार के इशारे पर सभी रिश्वत खोरी का गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा है। अवैध कार्य को भी वैध करने के लिए रकम उगाही की जाती है। जो अपने बयान में अधिकारियों को पैसा देने का बात कहा है जिसकी जांच चार घंटा से चल रहा है लगभग दिन के 12:00 बजे के आसपास एंटी करप्शन ब्यूरो का संभागीय स्तरीय टीम ने छापा मार कर क्षेत्र में सनसनी मचा दिए वहीं इस तरह के अवैध कारनामा करने वालों के बीच में हड़कंप मचा हुआ है। तथा दो अलग-अलग स्थान पर शिकायत के आधार पर छापा मार्ग कार्यवाही करते हुए तहसीलदार के बाबू सहित तहसीलदार के पटवारी को रिश्वत लेते रहेंगे हाथ पकड़ा
गोविंदपुर में पटवारी 15,000 रुपये लेते गिरफ्तार
इसी तरह, गोविंदपुर में ACB की दूसरी टीम ने पटवारी एमपी सिंह को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पटवारी भूमि की चौहदी (सीमांकन) करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। तथा कई लोगों से इस तरह का रकम उपाय किया था तथा लोगों से मुर्गा दारु शराब बकरा का भी पार्टी लेटा था जिसका कई बार खबर प्रकाशन किया गया था मगर कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत कर जाल बिछाया शिकायत मिलने पर ACB ने कार्रवाई की और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
पूछताछ जारी, हो सकते हैं बड़े खुलासे
दोनों मामलों में ACB की टीम गहन पूछताछ कर रही है। तहसील के क्लर्क से रेस्ट हाउस व पटवारी से गोविंदपुर में पूछताछ हो रही है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के बाद अन्य भ्रष्ट अधिकारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।प्रतापपुर तहसीलदार सालिक राम गुप्ता से जब कुछ पूछा गया तो तहसीलदार बोला मैं इस विषय मे कुछ नही जानता हूं मेरे को कोई जानकारी नही है बाबू किसके कहने पर पैसा लिया मुझे मालूम नही है जबकि तहसीलदार के सामने पूरी घटना घटित हुई और तहसीलदार कुछ बोलने को तैयार इससे साफ जाहिर होता है तहसीलदार की मिली भगत से ऐसा हो रहा था
प्राथी ने बयान में तहसीलदार का नाम दर्ज कराया
तहसीलदार ने ही माँगे थे पैसे पैसे नही देने से तहसीलदार द्वारा बार बार तहसील के चक्कर कटवा रहा था तहसीलदार द्वारा बोला गया बाबू को बोल दिया हु मिलकर खर्चा दे देना प्राथी के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा 5000 हजार देने को तैयार था पर तहसीलदार नही माना तब मेरे द्वारा एसीबी को सिकायत की तहसीलदार सालिक राम गुप्ता पूर्व से रहा है विवादों से नाता तहसीलदार सालिक राम गुप्ता पूर्व में जहाँ पर भी तह है वो तहसील कार्यालय भ्र्ष्टाचार चरम सीमा पर होता है प्रतापपुर तहसीलदार के बाबू ने बताया कि तहसीलदार के द्वारा ही पैसे की मांग की गई थी पैसा लेकर ही हस्ताक्षर करने की बात कही क्या बिना तहसीलदार के जानकारी के बिना बाबू पैसा ले रहा था लोगो ने बताया कि इसमें तहसीलदार की मिली भगत से ही प्रतापपुर तहसीलदार में अवैध वसूली चरम पर है
पक्षकार बोला ने बताया कि
तहसीलदार ने बोला मैं बाबू को बोल दिया हु खर्चा दे देना काम हो जायेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रतापपुर अनुविभागी अधिकारी तहसीलदार कार्यालय सहित तमाम विभाग राजस्व विभाग का एक जगह होने के बावजूद भी जमकर भरा से सही एवं लूट मचा हुआ है। जिसका कई बार खबर प्रकाशन होने के बाद भी रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार और नेताओं के सा पर मामला को दबा दिया जाता है तथा शिकायतकर्ता को परेशान किया जाता है भ्रष्टाचार का अड्डा बना प्रतापपुर अधिकारियों की सा पर खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। क्या इतना बड़ा मामला अधिकारियों के नाक के नीचे हो रहा है और एक पटवारी या बाबू इस तरह का कारनामा कर रहा है इससे साफ यह जाहिर है कि तहसीलदार सहित उच्च अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी कमीशन खोरी के आधार पर कार्यवाही नहीं होना सबसे बड़ी बात है।
अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही प्रतापपुर नगर में खुशी का माहौल
इस कार्यवाही से प्रतापपुर नगर में चर्चा के विषय के साथ राजनीतिक माहौल प्रारंभ हो गई है जहां इस तरह के कार्यवाही को आम जनता ने सही बताते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो का लगातार कार्यवाही करने सहित भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुहिम को तेज करने के बात किए वही इस तरह के कार्यवाही से आम ग्रामीण आम जनता खुश है। पहली बार बड़ी कार्यवाही होने से एक ही दिन में दो लोगों को पकड़े जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है जहां अधिकारियों के भी हाथ पर खुले नजर आ रहे हैं और सरकार में बैठे भ्रष्ट्र अधिकारियों को खिलाफ यह मोर्चा आम रूप से सफल होगा एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि मामला की गंभीरता से पूछताछ चल रही है इसके पश्चात अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी तथा इसमें संयुक्त सभी लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं शिकायत मिलने पर आगे भी कार्यवाही होगी। अब बयान के हिसाब से बाबू पर सिर्फ कार्यवाही होती है या तहसीलदार पर भी हो पाएगी क्षेत्र मे आम जनता किस गरीबों को किस तरह से प्रताड़ित कर उनसे छोटी-छोटी बातों के भारी रकम वसूली का यह पहला मामला नहीं है प्रतापपुर क्षेत्र में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी चरम सीमा पर है जिसका पुरजोर विरोध नगर वासी करते हुए नजर आए हैं। और ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ आम जनता आक्रोशित है तथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग किए हैं। तथा इससे पूर्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कई लोगों ने यहां का शिकायत दर्ज कराया था मगर कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद भी अधिकारियों के सर पर इनका मनोबल बढ़ा हुआ था और एंटी करप्शन ब्यूरो के हाथों यह आज चढ़ गए तहसील कार्यालय में जब एसीबी की टीम पहुची तब लोगो ने एक स्वर में कहा भर्ष्टाचार की जड़ तहसीलदार सालिक राम गुप्ता है इसपे भी कार्यवाही होनी चाहिए इसी के इशारे पर अवैध वसूली हो रही है हम लोग तहसीलदार से परेशान हैं बिना पैसा का काम नही करते है जो पैसा देता है उसी का काम होता है अमीर लोग तो पैसा देकर काम करवा लेते है गरीब आदमी पैसा कहा से लाएगा जिसकी सिकायत हम लोगो द्वारा विधायक से भी की है पर आज तक कारवाही नही होने से इन लोगो के हौसले बुलंद है I

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



