मुख्यमंत्री कन्या विवाह 171 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया साथ ही* *सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामना भी दी

टोपू चंद गोयल

बेमेतरा  कन्या का  विवाह एक पवित्र संयोग मन कहा जाता है । आज शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 171 गरीब परिवारों के बेटा-बेटियां विवाह बंधन में बंधे। इन परिवारों के 171 वर-वधू एक ही मंडप में विवाह बंधन में बंधे और सुखमय जीवन जीने और बाल विवाह नहीं करने कराने की भी शपथ ली ।इस भव्य समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया साथ ही सुखी दाम्पत्य की शुभकामना भी दी | इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत कन्यादान राशि 35 हज़ार रुपये का चेक,विवाह की तस्वीर व उपहार भेंट किए। उन्होंने कहा कि विवाह जीवन का एक पवित्र बंधन है. पति-पत्नी का संबंध दुनिया का सबसे विश्वसनीय  संबंध होता है। सुख-दुख में वे एक-दूसरे का कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाते है। चाहे हो सामाजिक दायित्व का मामला हो या पारिवारिक मसला वो हर परिस्थति में खरे उतरते हैं।यह विवाह आयोजन ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के कंतेली इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ । सबसे पहले पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बारात निकाली। यह बारात टाउन हॉल से रवाना होकर इंडोर स्टेडियम पहुंची , जहां सभी वर-वधू एक ही मंडप में विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। विवाह संस्कार विधिवत रूप से पुरोहितों द्वारा संपन्न कराया गया , जिसमें हिंदू विवाह परंपराओं का पूरी तरह पालन किया गया ।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । कलेक्टर ने स्वागत भाषण में छत्तीसगढ़ के विवाह संबंधी रीत-रिवाज बताए उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की शुरुआत का काम किया । आज गरीब परिवार की 171 बेटियों का कँटेली स्टेडियम में विवाह हो रहा है । स्टेडियम और उपस्थितजन इसका प्रमाण है, 342 परिवार आज एक हो रहे हैं एक साथ 342 परिवार आपस में उनके संबंध आज बने हैं | i उन्होंने सभी मेहमानों को भी बहुत बधाई दी | साथ ही जिला प्रशासन की टीम को महिला बाल विकास विभाग की टीम को भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खाद्य मंत्री श्री दयाल दास ने वर-वधू आशीर्वाद और अपनी शुभकामना दी । मंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है । इसमें वधू को गृहस्थी शुरू करने के लिए सरकार हर जोड़े को विवाह सहायता के रूप में निश्चित राशि भी प्रदान करती है, पहले यह राशि 25000 रुपये थी जिसे बढ़ाकर 50000 रुपये किया गया है । जिससे उन्हें अपने नए जीवन की शुरुआत करने में मदद मिलती है।उप मुख्य मंत्री श्री साव ने कहा कि आदमी का सपना होता है कि उसका स्वास्थ्य अच्छा हो, एक मकान हो बेटियों की अच्छी शादी हो । प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने जानता के स्वास्थ्य के लिए 5 लाख रुपये तक फ्री इलाज और प्रधान मंत्री आवास योजना बनाकर यह सपना पूरा किया । वही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बेटियों की शादी की भी चिंता दूर कर दी है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनता की बेहतरी के लिए कई बेहतर योजनाएं बनाई है जिनमे से एक है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना  जिनका फायदा राज्य के हर वर्ग के गरीब व्यक्ति को मिल रहा है।दुर्ग लोकसभा सांसद सांसद विजय बघेल भी बाद में पहुंचे। उन्होंने भी वर-वधु को आशीर्वाद दिया। अपने आशीर्वचन में कहा कि भारतीय संस्कृति में विवाह महत्वपूर्ण संस्कार है। इसमें सिर्फ दो जोड़े ही एक बंधन में नहीं बनते हैं बल्कि विवाह के साथ दो परिवार का मिलन होता है और जिंदगी की नई शुरुआत होती है. बेमेतरा में आज का यह क्षण, हम सबके लिए ऐतिहासिक क्षण है. यहां नवदंपतियों को उनके माता-पिता,अभिभावकों के साथ एक विशाल जन समूह आशीर्वाद देने के लिए उमड़ पड़ा है। हम सभी की प्रार्थना है कि अपनी जिंदगी के नई शुरुआत करने वाले यह नवदंपति, सदैव सुखी रहे और उनके परिवार हमेशा मजबूती के साथ जुड़ रहे।कार्यक्रम को विधायक श्री दीपेश साहू और विधायक श्री ईश्वर साहू ने भी संबोधित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, जनपद पंचायत बेमेतरा की अध्यक्ष श्रीमती हेमा दिवाकर, श्री अजय साहू, ओमप्रकाश जोशी, श्री राजेन्द्र शर्मा समेत कई अन्य जन प्रतिनिधि ,गणमान्य जन इस समारोह में नवदंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!