पूर्व जनपद सदस्य कमलेश राजवाड़े ने उगाही के मामले को किया उजागर
जाहिद अंसारी संवादाता सूरजपुर/ प्रतापपुर
सूरजपुर जिले के विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा ठेकेदारो की मनमानी चरम सीमा पर स्मार्ट मीटर घर-घर लगाने के साथ-साथ प्रत्येक घर से 100, रुपए 50 रुपए की अवैध वसूली किया जा रहा गौरतलब है कि नियम अनुसार शासन द्वारा स्मार्ट मीटर घरों में लगाना निशुल्क है कोई भुगतान नहीं करना है लेकिन सारे नियम कानून को दरकिनार करते हुए ठेकेदार और उसके कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगा कर लोगों से पैसे की अवैध उगाही कर मोटा पैसा कमाकर अपना पॉकेट भरने में लगे हैं गांव वाले एक जगह जमा होकर मीडिया कर्मीयो को सुनाया अपना दुखड़ा गांव वाले सीधे-सीधे बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों के ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि ऐसे ठेकेदारों को आखिर किस उद्देश्य से ठेका दिया जाता है कमाने की नीयत से या पैसे या अधिकारियों का नया जरिया है जहां हम भोले भाले गांव के लोगों से खुलेआम पैसे ले रहे हम लोगों को लगा कि यह पैसा शासन के निर्देशानुसार ले रहे हैं लेकिन किसी किसी को पूछने पर पता चला कि यह तो सिर्फ अपनी पॉकेट भरने की जुगत में है अगर निष्पक्ष जांच हो तो कई बड़े अधिकारी कर्मचारीयो का इस अवैध उगाही में संलिप्तता हो सकता है पूर्व जनपद सदस्य कमलेश राजवाड़े ने इस मामले को किया उजागर कमलेश राजवाड़े ग्राम पंचायत केवरा में पूर्व जनपद सदस्य रह चुके जिनका कार्यकाल 10 वर्षों तक रहा और इन सालों में निस्वार्थ सेवा भाव से लोगों की मदद करते रहे हर समय लोगों के लिए समय देते रहे गम हो या खुशी हर तरह से लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहे सुबह इस मामले का पता कमलेश रजवाड़े को चला कि गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर घरों से उगाही कर रहे कुछ लोग में तब तत्काल गांव के पीड़ित लोगों को बुलाकर पूछे क्या मामला है तब गांव वालों ने बताया कि हम लोगों से घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर प्रत्येक घर से 100 रुपए 50 रुपए लिया जा रहा है ये कह ले रहे की अधिकारी और ठेकेदार के कहे अनुसार पैसा ले रहे हैं अगर नहीं दोगे तो स्मार्ट मीटर आपलोगो के घरों में नहीं लगाएंगे जिसका खामियाजा आपको खुद भुगतना पड़ेगा जिसको सुनते ही कमलेश राजवाड़े ने कुछ निचले स्तर के अधिकारियों से चर्चा कर इस मामले को अवगत कराया, जो अधिकारियों का जवाब संतोष जनक नहीं रहा जिसको लेकर पूर्व जनपद जनपद सदस्य सहित लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त खबर प्रशासन के बाद क्या बिजली विभाग ऐसे ठेकेदारों को ठेके में स्मार्ट मीटर घर घर लगाने की जिम्मेदारी देगी या टेंडर निरस्त कर अन्य ठेकेदारों को जिम्मेदारी देकर कार्यों को सौंपी जाएगी गांव वालों का कहना है कि अगर ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई नहीं किया जाता है तो हम गांव वाले समय आने पर बनारस मार्ग हाईवे को जाम कर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसके जिम्मेदार बिजली विभाग के उच्च अधिकारी होंगे इतना बड़ा उगाही हो रहा तो निश्चित ही अधिकारियों की मिली भगत के बिना संभव ही नहीं है अब देखना है इस मामले को गंभीरता से लेकर उगाई करने वालों पर क्या कार्रवाई किया जाता है!

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



