जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल ( गरियाबंद) राजधानी से जनता तक
गरियाबंद – रायपुर रेंज अंतर्गत पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड में जिला पुलिस बल का खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था, जिसमें प्रमुख रूप से अमरेश कुमार मिश्रा (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर क्षेत्र रायपुर के मार्गनिर्देशन में, डॉ० लालउमेद सिंह (भा.पु.से.) उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर की गरिमामय उपस्थिति में रायपुर रेंज का अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2025 का समापन समारोह पुलिस लाईन रायपुर के परेड ग्राउण्ड में संपन्न हुआ।
खेल कूद प्रतियोगिता
समापन समारोह में सर्वप्रथम उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का आगमन हुआ, खेल परेड तथा पुलिस बैण्ड द्वारा उनका अभिवादन किया गया। उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर का सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार किया तथा उन्हें बड़ी सम्मान पूर्वक मंच पर आमंत्रित किया गया। मंच पर खेल परेड तथा पुलिस बैण्ड द्वारा सलामी दिया गया एवं अभिवादन किया गया। तत्पश्चात् माननीय महोदय से अनुमति प्राप्त कर रेंज के पांचो जिले के खिलाड़ी प्रतिभागियों द्वारा बैण्ड के धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, इस आकर्षक मार्च पास्ट का दर्शक दीर्घा में बैठे पुलिस के जवानों, गणमान्य नागरिकों ने अपनी करतल ध्वनि से ताली बजाकर स्वागत किया।मार्च पास्ट के पश्चात् खेल प्रतियोगिता के परिचयात्मक उद्बोधन में उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर रायपुर रेंज का रेंज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिवसीय दिनांक 26.03.2025 से प्रारंभ हुई और आज दिनांक 28.03.2025 को समापन किया गया है। इस प्रतियोगिता में 5 जिला शामिल हुए थे रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद एवं बलौदाबाजार के पुरुष एवं महिला 204 खिलाड़ियों द्वारा फुटबॉल, व्हॉलीबॉल, हेण्डबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, जूडो, बुशू, एथलेटिक्स आदि खेलों में सम्मिलित होकर अपनी खेलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। वही जिला खेल एवं शिक्षा विभाग के पी.टी.आई. के सहयोग से खेल नियमों के आधार पर इस आयोजन को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया गया है। उमनि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यद्यपि जिला पुलिस बल का दायित्व राज्य में आंतरिक सुरक्षा बनाये रखना तथा लगातार व्ही.व्ही.आई.पी. व्ही.आई.पी. सुरक्षा व्यवस्था में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है, कर्तव्यों के निर्वहन करते हुये अपने खेल प्रतिभा को निखारने का जो भी अवसर मिल पाता है, तैनाती स्थल पर उपलब्ध संसाधनों से अभ्यास कर प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर खेल प्रतिभागियो द्वारा अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। इस प्रतियोगिता के आयोजन के दायित्व को दिये जाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सभी जिलों से आये खिलाड़ियों, निर्णायकों, आयोजन में सम्मिलित पुलिस अधिकारियों, मीडिया तथा पत्रकार बंधुओं को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।खेल प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुये यह लगता है कि आयोजक जिला-रायपुर, निर्णायक दल ने दी गई भूमिका को बखूभी निभाया है। उसके लिये मैं उनकी प्रशंसा करता हूँ। ये खिलाड़ी जिन्होने भाग लिया है, ये आगे चलकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस विभाग तथा छत्तीसगढ़ पुलिस का नाम गौरवान्वित करेगें। उन्होने कहा कि पुलिस विभाग का खिलाड़ी अपने कर्तव्यों के पश्चात् समय निकालकर अभ्यास कर अपने प्रतिभा को दिखा रहे है यह प्रशंसनीय है एक खिलाड़ी एक अच्छा पुलिस वाला भी होता है, जो दिये गये सभी दायित्वों को बेहतर ढंग से निर्वहन करता है। माननीय मुख्य अतिथि के ऊर्जा से ओत प्रोत शब्दों से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास एवं उत्साह बढ़ता दिख रहा था। प्रतिभागी कुछ-कुछ समय के अन्तराल में करतल ध्वनि से माननीय महोदय के कहे गये शब्दों को अपनी सहमति दे रहे थे।इसके पश्चात छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुडा रस्सा कसी (महिला) का फायनल मैच रायपुर एवं महासमुंद के बीच खेला गया, जिसमें रायपुर की टीम 2-0 विजयी रहीं। रस्सा कसी (पुरुष) का फायनल मैच गरियाबंद एवं महासमुंद के बीच खेला गया, जिसमें गरियाबंद की टीम 2-1 से विजयी रही। मैच के दौरान दर्शक, प्रतिभागी, उपस्थित गणमान्य नागरिक सभी में अत्यंत उत्साह दिखा, सभी ने किसी एक टीम को अपना मानकर खेल मैदान के बाहर से भी ताली और आवाज कर टीम को जिताने की कोशिश की इस दौरान खेल मैदान कुछ क्षण तक खेल के रोमांच में डूब गया था।रस्सा कसी मैच के पश्चात् उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एथलेटिक्स पुरूष एवं महिला के ट्रैक इवेंट एवं फिल्ड इवेंट के 204 प्रतिभागियों के साथ 15 टीम गेम के पुरूष एवं महिला प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस खेल के आयोजन में निर्णायक दल तथा सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। टीम तथा हेण्डबॉल (पुरूष) में जिला गरियाबंद प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर जिला रायपुर रही। फुटबॉल (पुरूष) में जिला-रायपुर की टीम प्रथम स्थान पर एवं जिला-गरियाबंद की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी (पुरूष) में जिला-गरियाबंद की टीम प्रथम स्थान पर तथा द्वितीय स्थान पर जिला रायपुर की टीम रही। खो-खो (पुरूष) में प्रथम स्थान जिला-गरियाबंद की टीम ने प्राप्त किया।खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पुलिस बल में से प्रधान आरक्षक चुडामणी देवता, शिवलाल तिर्क, आशीष सपहा, आरक्षण आंनद महिलांगे,राजू साहू, हेमंत कुमार ठाकुर, मोहित राम,डिगेश्वर यादव, पुरूषोत्तम दीवान, महेश ध्रुव,इंद्र कुमार दिवान, विजय कुमार ठाकुर, कृष्ण कुमार,राज , नागेश्वर, सुखलाल, जयकुमार, लुकेश्वरी सोरी, रविशंकर नेताम,जैमुनी बर्गती, मनीष चंद्राकर,टीकम पटेल, गोपाल साहू, कुमारी दर्शाना यादव,नीलम यादव सहित खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लें कर विजई हुए तथा जिले की गौरव बढ़ाई है इस खुशी में क्षेत्र वासियों की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं साधुवाद दिया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



