अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक
तिल्दा-नेवरा। शासन के द्वारा नवीन शराब नीति के तहत क्षेत्र में नये मदिरा दुकान खोलने के प्रस्ताव पर विरोध का स्वर मुखर हो रहा है । गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नये वित्तीय वर्ष में 67 नये मदिरा दुकान खोला जाना प्रस्तावित है ,जिनमें संभावना जताई जा रही है कि तिल्दा-नेवरा विकासखंड के ग्राम ताराशिव या,छतौद समाहित हो सकता है । इसकी भनक लगते ही क्षेत्रवासियों के मध्य विरोध के स्वर गूंजने लगा है । जिसके विरोध में जनपद सदस्य के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । क्षेत्रवासियों का कहना है कि ग्राम ताराशिव में मदिरा दुकान खोलने पर समीपस्थ ग्राम सोनतरा ,गैतरा ,रायखेडा ,खपरी ,खम्हरिया, छतौद , चिचोली, सहित अन्य गांव प्रभावित होंगे ।वहीं क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र का औद्योगीकरण होने से ऐसे भी क्षेत्रवासियों का विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लूटपाट ,चोरी , चाकूबाजी, हत्या जैसे अवांछनीय कार्य में इजाफा हुआ है ,वहीं पर वाहन दुर्घटना में वृद्धि हुई है ,जिसके चलते क्षेत्रवासियों खासकर स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी हो रही है , ग्रामवासियों का कहना है कि क्षेत्र में मदिरा दुकान खोलने के बजाय शासन को बड़ा सरकारी अस्पताल खोला जाना चाहिए , उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व) को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि क्षेत्र में नवीन शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव को निरस्त किया जावे ,और वहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जावे ,जिससे क्षेत्र के ग्रामीणो को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके ,ग्राम पंचायत छतौद के जनप्रतिनिधियों ने भी ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि बिना ग्राम सभा के अनुमोदन व ग्राम पंचायत प्रस्ताव के शराब दुकान खोलना उचित नहीं है । ग्रामवासियों का मानना है कि शराब जो कि एक सामाजिक बुराई है , क्षेत्र में शराब दुकान खोलने से हमेशा महिलाओं ,बालिकाओं के साथ दुराचार ,की संभावना प्रबल हो सकती है ,वहीं क्षेत्र का माहौल दुषित होना सुनिश्चित है , पारिवारिक विघटन की समस्या निर्मित हो सकती है । ग्राम छतौद के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि पूर्व में इसी गांव में शराब सेवन से चार से पांच युवकों का मौत हो चुका है । शराब सेवन से अनेकों परिवार तबाह हो गये है । जबकि पूर्व में ग्राम छतौद के ग्रामीणों ने शराब को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं । ग्रामीणों ने ग्राम छतौद में शराब दुकान खोले की संभावना के चलते शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि गांव में शराब दुकान नहीं खोली जावे अन्यथा ग्रामीणजन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



