राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित है जहां मां महामाया की नवरात्रि पर्व पर ही नहीं बल्कि पूरे साल भर माता की दर्शन करने के दर्शनार्थियों की ताता लगा रहता है। मां महामाया मनोकामना ही नहीं बल्कि मां की दर्शन करने से मन में अजीब सी शांति व शुकून की प्राप्ति होती है। वैसे तो बताया जाता है कि रतनपुर मां महामाया 51 सिद्ध पीठों में से एक सिद्ध पीठ मंदिर है। रतनपुर में मां महामाया के अलावा लखनी माता सिद्धि विनायक मंदिर भगवान शिव मंदिर वा रतनपुर में ही पहाड़ों के ऊपर भगवान राम स्थित राम टेकरी भी देखने योग्य है। जहां राम लक्ष्मण माता जानकी सहित हनुमान जी का भी दर्शन प्राप्त होता है यहां हर साल नवरात्र में जन सैलाब माता की दर्शन के लिए प्रदेश भर की नही पूरे देश के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। मां की विशेष कर नवरात्र में करीब एक दिन में 30 से 40 हजार तक दर्शनार्थी मां की दर्शन करने पहुंचते हैं ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



