राजधानी से जनता तक| कोरबा जिले के ग्राम पंचायत नकिया के आश्रित ग्राम खमहोन के पहाड़ी कोरवा समुदाय को आज भी जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ख़राब पड़े हैंडपंप की वजह से उन्हें पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले इस समुदाय के लोग आज अपनी बुनियादी जरूरत—पानी—के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों को नदी और नालों का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जो उनकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।
इस गांव के पहाड़ी कोरवाओं को न केवल पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा, बल्कि वे रोज़ नदी, नाले और जंगलों से पानी लाने के लिए कठिन रास्ते तय करने को मजबूर हैं।
गांव में मौजूद हैंडपंप ने दम तोड़ दिया है, लंबे समय से खराब हैंडपंप के कारण पानी की समस्या इन समुदाय के सामने गहराने लगी है, मजबूरन प्रभावित लोगों नदी नालों पर पानी के लिए निर्भर होना पड़ रहा है।
जल जीवन मिशन हुआ विफल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक जल जीवन मिशन जिले में सफेद हाथी बन कर रह गया है। जिन लोगों को इस योजना की सर्वाधिक आवश्यकता है उन्हें ही इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, परिणाम स्वरूप विभिन्न पंचायतों में पेयजल की समस्या बनी हुई है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



