मस्तुरी – मस्तुरी थाना से महज कुछ ही मीटर की दूरी में स्थित अवैध कबाड़ी कई सालों से संचालित हो रहा है। जिस पर मस्तुरी पुलिस का पूरा समर्थन दिखता है। क्योंकि इन लोगो पर कार्यवाही के बजाय मस्तुरी पुलिस इन पर मेहरबान है।
इनके कबाड़ी दुकान पर कई चोरी के गाड़िया मौजूद हैं। जिन्हें ये लोग बिलासपुर में बेच कर मोटी रकम कमाएँगे। इनके दुकानों पर शासन से छात्रों को सरस्वती योजना से मिलने वाली साईकल को भी बड़ी संख्या में दबा कर रखा गया है।
कबाड़ी संचालक डब्बू महराज के द्वारा बाईक,सायकल,मोटर फेंसिंग तार सहित कई चीजों को इनके द्वारा खरीदा जाता है। जिससे क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गई है। इसके बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही हुआ है।


Author: Ravindra Tandan
Post Views: 40



