मस्तुरी पुलिस के सहयोग से मस्तुरी में चल रहा अवैध कबाड़ी

मस्तुरी – मस्तुरी थाना से महज कुछ ही मीटर की दूरी में स्थित अवैध कबाड़ी कई सालों से संचालित हो रहा है। जिस पर मस्तुरी पुलिस का पूरा समर्थन दिखता है। क्योंकि इन लोगो पर कार्यवाही के बजाय मस्तुरी पुलिस इन पर मेहरबान है।

इनके कबाड़ी दुकान पर कई चोरी के गाड़िया मौजूद हैं। जिन्हें ये लोग बिलासपुर में बेच कर मोटी रकम कमाएँगे। इनके दुकानों पर शासन से छात्रों को सरस्वती योजना से मिलने वाली साईकल को भी बड़ी संख्या में दबा कर रखा गया है।

कबाड़ी संचालक डब्बू महराज के द्वारा बाईक,सायकल,मोटर फेंसिंग तार सहित कई चीजों को इनके द्वारा खरीदा जाता है। जिससे क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ गई है। इसके बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही हुआ है।

Oplus_131072
Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!
WhatsApp us