राजधानी से जनता तक जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल,गरियाबंद ( देवभोग)
देवभोग – नगर पंचायत देवभोग अंतर्गत आश्रित ग्राम झाराबाहाल ऊपर पारा में आज नगर पंचायत देवभोग उपाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने पानी टेंकर से पानी भर कर झाराबाहाल ऊपर के नगर वासियों को जल की उपलब्धता कराई गई। सुशील कुमार यादव नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि अप्रैल व मई के महिने में आग झड़ी भीषण गर्मी होती है, और इस समय नदी, नाला,कुआ, नलकूपें सुख जाते है।जल की किल्लत से ग्रामीण जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरस खा रहे है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। नल-जल योजना का कार्य पूर्ण कई साल हो चुके हैं, फिर भी नगर वासियों को एक बूंद पानी पीने को नसीब में नहीं मिल पा रही है। उन्होंने और भी यह बताया कि देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत कई गांवों में भी पीने के पानी की सप्लाई के लिए बोर खनन किया गया है। और साथ में पानी टंकी भी बनाई गई है, लेकिन ठीक तरह से गांव अंचलों में नल-जल योजना से ग्रामीण जनों को एक बूंद पानी पीने को नहीं मिल रहा है।जल जीवन मिशन को कागजों में पूर्ण आनलाइन रिकॉर्ड तैयार बताया गया है, लेकिन जमीनी हकीकत देखा जाए तो चारों तरफ अभी भी काम पूरे नहीं हुए हैं।कई गांवों में रेट्रो फिटिंग का काम पूरा नहीं हुआ है। नगर पंचायत देवभोग के आश्रित ग्राम झाराबाहाल ऊपर पारा में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी के परिपालन में आज उपाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने सभी वार्ड वासियों को पानी टेंकर से जल भरकर गर्मियों में बूंद- बूंद पानी के लिए तरस रही थी उन माता, बहनों को जल की उपलब्ध कराई गई उस दौरान झाराबाहाल की सभी माताओं व बहनों ने घरों से बाहर निकल कर अपनी – अपनी मटकी, व बाल्टियों में खुशी – खुशी से पानी भरी।
नगर पंचायत देवभोग में जल जीवन मिशन से एक बूंद पानी पीने को नसीब में नहीं गर्मियों से लोग तरस रहे
नगर पंचायत देवभोग में जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण हो चुका है, फिर भी आज दिन पर्यन्त तक नगर वासियों को इस योजना से लाभ नहीं मिल रहा है । नगर वासियों को जल की समस्या से जूझ रहे हैं इस संबंध पर संबंधित विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारीयों को इसकी जानकारी बताई गई है, लेकिन अभी तक नल-जल कनेक्शन से शुद्ध पेयजलापूर्ति नहीं किया जा रहा है।जल जीवन मिशन योजना का लागू हुए कई साल हो चुके हैं,लेकिन योजना को जमीन स्तर पर खोखले साबित दिखाई दे रहा है।यह सब नतीजा ठेकेदारों व अधिकारियों की मिली भगत से मोटी रकम कमाई करने के चक्कर में इस योजना से अबतक ग्रामीण व नगर क्षेत्रों में शत् प्रतिशत पूर्णतः सफल नहीं हो पायीं है।इसका नतीजा कई गांवों में शुद्ध पेयजल जल की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। अभी फिलहाल तेज भीषण गर्मी हो रही है और इस दौरान जल जीवन मिशन योजना से ग्रामीण जनों को योजना से लाभ नहीं मिल रहा है। भीषण गर्मी से राहत के लिए नगर पंचायत देवभोग अपने आश्रित ग्रामों में पानी टेंकर से जल भरकर 300 से भी अधिक जनसंख्या वाले नगर वार्ड़ वासियों को जल की उपलब्धता कराई जा रही है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



