राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
कवर्धा। नगर पालिका द्वारा तीन माह पहले बनाए सीसी रोड तीन माह में ही दम तोड़ने लगी है। इससे लोगों में जमकर आक्रोश है।शंकर नगर वार्ड क्रमांक 08 में केबी बाजार जी श्याम नगर से होते हुए गोकुलधाम कालोनी कस्तूरबा स्कूल की तरफ जाने वाले रोड का निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया गया, लेकिन ठेकेदार व नगर पालिका के अधिकारियों की मनमानी के कारण तीन माह में ही सीसी रोड का गिट्टी उखड़ने लगा है। ठेकेदार के घटिया सड़क निर्माण के कारण वार्ड नं 08 में बनी सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इससे वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वार्ड के दीपक ठाकुर, हेमंत ठाकुर, गोपाल साहू, रामजी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा केबी बाजार जी श्याम नगर होते हुए जेवडन मार्ग को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण पूर्व सरकार में हुआ था पर सीसी रोड निर्माण नही हो पाया था, जिसे जोड़ने वाली सीसी रोड का निर्माण नगर पालिका चुनाव के ठीक पहले कराया गया था लेकिन ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़क अभी से जर्जर होने लगी है। सीमेंट गायब हो चुका है और गिट्टी बाहर निकल आई है।
अधूरा छोड़ा सीसी रोड निर्माण
शंकर नगर वार्ड क्रमांक 08 के दीपक ठाकुर ने बताया कि केबी बाजार जी श्याम नगर से गोकुलधाम कॉलोनी जेवडन मार्ग को जोड़ने वाले सीसी रोड का निर्माण का शुरुआत तीन माह पहले शुरू किया गया था, जिसे आधा बनाकर छोड़ दिया गया है। इससे वार्डवासियों को कॉफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही आधा अधूरा सड़क भी कुछ ही दिन में जर्जर हो गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज वार्डवासियों ने नगर पालिका में ज्ञापन सौपकर अधूरा छुट्टे सड़क को पूर्ण करने व घटिया रोड़ निर्माण करने वाले पर कार्रवाई की मांग की गई है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



