सक्रिय लोकप्रिय एवं समाजसेवा में अग्रणी पंडरिया विधायक भावना बोहरा को मंत्री बनाए जाने के लिए उठी आवाज

राजधानी से जनता तक । कबीरधाम । जिला प्रमुख पवन तिवारी छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 विधायकों में पंडरिया विधायक भावना बोहरा की कर्मठता, सक्रियता, लोकप्रियता एवं समाजसेविका के रूप में नित्य नए आयाम रचने का काँरवा अनवरत चल रहा है। पंडरिया विधानसभा के इतिहास में भावना बोहरा पहले विधायक होगी जो जनता से जुड़ी हुई है एवं जनता के दुख दर्द उनकी समस्याओं उनकी तकलीफों तथा क्षेत्र को तरक्की के मार्ग पर ले जाने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। पंडरिया विधानसभा की मूलभूत समस्याओं तथा जनता से जुड़ी और जनता से सरोकारों रखने वाले प्रयास, तमाम मुद्दों को बखूबी विधानसभा पटल में रख चुकी है, वे पहली विधायक हैं जो विधानसभा के पटल पर 175 सवाल पूछे जिनमे प्रदेश व्यापी समस्याओं तथा पंडरिया विधानसभा से जुड़ी समस्याओं को पटल पर रखा। अपने विधायक की बेहतर कार्यशैली और प्रदेश और क्षेत्र के प्रति सक्रियता को देखते हुए अब उन्हें मंत्री बनाये जाने की आवाज जोरशोर से लोग उठा रहें हैं।पंडरिया विधानसभावासी अपने प्रिय और सक्रिय विधायकों को नए मंत्रिमंडल के गठन में शामिल करने की आवाज उठा रहे हैं, पंडरियावासी तथा कबीरधाम कबीरधाम जिलावासियों की हार्दिक अपेक्षा है कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा को नये मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए ताकि पंडरिया का विकास द्रुतगति से होता रहे।बता दे की लोहड़ीडीह कांड के पीड़ित बच्चों की देखरेख, पालन-पोषण तथा परवरिश का जिम्मा विधायक भावना बोहरा ने लिया है, जब से उन्होंने यह दायित्व लिया है तब से बच्चों की देखरेख में वे कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं इसके अलावा अनेक मामले हैं जिनको सुलझाने का वह भरसक प्रयास कर रही है जनता भी उनके कार्यशैली से काफी प्रसन्न है उन्हें भी पहली दफा योग्य और कर्मठ विधायक मिला है”

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!