राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । देवभोग । लंकेश्वरी बल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में आज शिशु वर्ग परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति के कोषाध्यक्ष सुधीर पटेल ,सम्माननीय सदस्य अशोक बजरंग साहू , विजय मिश्रा तस्मित पात्र ,लक्ष्मीनारायण अवस्थी ,लक्ष्मीकांत बेहेरा व विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र साहू प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी अरुण कक्षा के कक्षाचार्या अनिता बेहेरा उदय के कक्षाचार्या मधु रघुवंशी गीतांजलि पांड़े मंच संचालन हेमन्त यादव की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
परिक्षा परिणाम में जिन्होंने प्रथम द्वितीयं तॄतीय स्थान प्राप्त भैया व बहनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।तथा शेष भैया व बहनें का परीक्षा परिणाम दिया गया, जिसमें कक्षा अरुण से 39 भैया बहनों का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल रहा है,जिसमे प्रथम स्थान नमन कुमार कश्यप 99.3% द्वितीय स्थान श्रीकांत ध्रुव 94% तथा तॄतीय स्थान यश कुमार निषाद 92.66% एवं उदय में 53 भैया बहन रहें जिसमे प्रथम स्थान प्रेरणा पांडे़ 97.33% द्वितीय स्थान हितांशी पांडे़ 96% तॄतीय स्थान भार्गवी नागेश 93.33% जिसमें इस प्रकार से विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रभारी आचार्य राजकुमार यादव ने दी ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



