अवैध शराब कोचिया के विरूध्द ताबातोड कार्यवाही:  अंग्रेजी जम्मु स्पेशल शराब 30 पाव एवं 10 पाव देशी प्लेन मंदिरा शराब के साथ 01 आरोपी गिरफतार

राजधानी से जनता तक|कोरबा| मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा महोदया द्वारा क्षेत्र मे अवैध जुआ , गांजा, व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आपराधियो पर अकुंश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,  हरीश यादव, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार दिनांक 09.04.25 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम कडारी आरोपी के घर सामनें में टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी रामफल चैहान पिता स्व. झूलसाय चैहान उम्र 46 वर्ष निवासी कडारी थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा (छग) के कब्जे से .एक मटमैला रंग की प्लास्टिक थैला के अंदर अंग्रेजी जम्मु शराब कीमती 3600 रू. एवं 10 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब सभी 180 एम.एल. भरी हुई जुमला कीमती 4400 रूपये,जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोेपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन पटेल, सउनि. यशवंत राठौर, प्रआर. संतोष कश्यप, आर. नंदगोपाल दिवाकर, आर. रतन विश्वकर्मा ,आर. बुधेश्वर पटेल ,आर. कंचन सिदार का योगदान रहा ।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!