राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
कवर्धा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कबीरधाम द्वारा गर्मी के मौसम में राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से प्याऊ घर की शुरुआत की गई। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में 9 अप्रैल को कवर्धा के सिग्नल चौक, पांडातराई के बाजार चौक, भगतपुर के बाजार चौक, में प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू, जिला संघ अध्यक्ष शेखर बक्शी, जिला मुख्य आयुक्त रूपेश जैन, जिला उपाध्यक्ष पीयूष ठाकुर एवं सहायक संचालक डीजी पात्रा सहित स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर, स्काउटर-गाइडर, रोवर लीडर-रेंजर लीडर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्काउट्स-गाइड्स के साथ मिलकर राहगीरों को शीतल जल सेवा प्रदान की।यह प्याऊ घर पूरे गर्मी भर संचालित रहेगा, जिसमें प्रतिदिन स्काउट्स एवं गाइड्स सेवा भावना के साथ राहगीरों को जल सेवा प्रदान करेंगे। यह पहल न केवल सामाजिक सरोकार का उदाहरण है, बल्कि स्काउट्स गाइड्स की सेवा भावना को भी दर्शाती है। प्रथम दिवस भोरमदेव ओपन रोवर क्रू, विवेकानंद हाई स्कूल, पीएम श्री सेजेस हिंदी माध्यम विद्यालय, मां सिंहवाहिनी ओपन रेंजर टीम, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य विद्यालय, शासकीय हाई स्कूल कैलाश नगर के स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर ने अपनी सेवा दी!

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



