हनुमान जन्मोत्सव समिति बोड़ला के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव की हो रही है तैयारी

राजधानी से जनता तक / जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

बोड़ला – दिनांक 12/04/2025 को होने वाले हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नगर के हनुमान जन्मोत्सव समिति की तैयारी जोरों पर है इस कार्यक्रम मे समस्त नगरवाशी, व्यापारी बंधुओ के सहयोग से प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोड़ला के अति प्राचीन राम जानकी मदिर मे हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा। समिति के द्वारा यह कार्यक्रम पिछले 14 वर्षो से लगातार मनाया जा रहा है जिसमे प्रति वर्ष जन्मोत्सव को लेकर हर बार नये झांकी, पूजा पाठ का अनुष्ठान और अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी दिन शनिवार 12/04/2025 को *जय मां शीतला जस बईहा सेवा एवं झांकी मंडली उमदा भिलाई जिला दुर्ग के द्वारा विशाल झांकी हनुमान जन्मोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। जिसकी तैयारी हेतु समिति के लोगो के द्वारा मंदिर प्रांगण की सजावट एवं अन्य व्यस्था की तैयारी जोरों पर है।शनिवार को सुबह राम जानकी मंदिर मे सुन्दरकाण्ड पाठ और पूजा अर्चना कर शाम को हवन एवं आरती के पश्चात 4 बजे मंदिर से राम, लक्ष्मण और झांकी के साथ शोभा यात्रा प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर पुनः रामजानकी मंदिर आएगी और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद एवं भंडारे का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नगर बोड़ला के सभी वर्गों के लोगो एवं व्यापारियों के सहयोग से यह सफल कार्यक्रम का आयोजन होता है। सभी के सहयोग के लिए समिति के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!