जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल, गरियाबंद /राजधानी से जनता तक
गरियाबंद – छतीसगढ़ में सीएम विष्णु देव साय सरकार कि नई पहल सुशासन तिहार 2025 में आवेदन संग्रहण से आम नागरिकों की समस्याओं का होगा समाधान। सुशासन तिहार का आयोजन 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।
सुशासन तिहार 2025 का उद्देश्य
इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण आम नागरिकों की समस्याओं को समयबद्ध निराकरण करना, शासन -प्रशासन कि जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और विकास कार्यों में गति लाना है।सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत समस्याओं और शिकायतों के लिए लगाए गए समाधान पेटियों में आम नागरिकों का आवाजाही विशेष रूप से गांव अंचलों में जितने भी आवेदन कर्ता है आवेदन पत्र जमा करने वाले की उत्साह के साथ में एक एक करके संख्या धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्राप्त आवेदनों को संबोधित पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। गरियाबंद जिले के सभी विकास खण्डों से प्राप्त आवेदनों को विभागवार चिन्हांकित किया जा चुका है। संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे समयबद्ध और गुणवतापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। पहले दिन में कम आवेदन पत्र जमा किया गया है। सुशासन तिहार अब एक जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। जिसमें लोग न्याय पार्दर्शिता और समाधान की उम्मीद के साथ जुड़ रहे हैं।
सुशासन तिहार के चरण
प्रथम चरण – 08 से 11 अप्रैल 2025 तक आम नागरिकों से आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।जिसमें वे अपने समस्या, शिकायतें और सुझाव दर्ज कर सकते है।द्वितीय चरण – लगभग एक महीने के भीतर इन आवेदन पत्रों का निराकरण किया जाएगा।
सुशासन तिहार कहा कहां की जावेगी संचालित
जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आम जनता अपनी समस्याएं, मांग और शिकायतें जिले के सभी तहसीलों,ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगरीय निकाय कार्यालयों, हाट-बाजारों एवं कामन वेल्थ सर्विस सेंटर , सार्वजनिक स्थलों पर में समाधान पेटियां उपलब्ध कराई गई है और उसी दरम्यान सुशासन तिहार कार्यक्रम को संचालित की जा रही है। प्रत्येक स्थलों पर सुशासन तिहार पर समाधान पेटियां लगाई गई है। जिसमें हर किसी नागरिकों को अपनी समस्याएं लिखकर बिना किसी दबाव से वह निर्भय होकर पेंटी में आवेदन पत्र जमा कर सकते। आवेदक अपने समस्या को आनलाईन पंजीयन कराया जा सकता है,यह भी व्यवस्था करवाई गई है। प्रत्येक आवेदन को पोर्टल में पंजीकृत कर आनलाइन अपलोड किया जा रहा है और आवेदनकर्ता को भी पावती दी जा रही है।ग्रामीण जनता ने समाधान पेटी में आवेदन डालने के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार की यह पहल बेहद सराहनीय है। पहली बार ऐसे देखने को मिल रहा है सरकार खुद जनता की समस्यायों को सुनने उनके द्वार तक पहुंची है। अब समस्या का समाधान जल्द ही होगा ऐसा प्रतीत हो रहा है। वैसे भी हमें तृतीय चरण – 5 से 31 मई 2025 समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जहां आम नागरिकों को अपने आवेदन पत्रों की समाधान की जानकारी दी जाएगी।यह पहल शासन और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करेगी और सुशासन की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगी। सुशासन तिहार 2025 की यह पहल कि राज्य सरकार की भागीदारी से प्रशासन को अधिक जबाबदेही और संवेदनशील बनाना है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



