अनाप-शनाप दर पर बेच रहे हैं स्टांप,जमीन रजिस्ट्री कराने दलाल सक्रिय,
जाहिद अंसारी संवाददाता
सूरजपुर/प्रतापपुर जिले के प्रतापपुर उप पंजीयक कार्यालय बाबू के भरोसे संचालित हो रहा है जहां अवैध उगाही व कमीशन खोरी का अड्डा बना दिया है लोगो से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व उप पंजीयक के तबादला के बाद रिक्त पद पर प्रतापपुर बाबू के भरोसे संचालित हो रहा है जिसमे बाबू के द्वारा मनमाने तरीके से फीस के अलावा लोगों से अवैध वसूली की जा रही है जिसमे लोगो में काफी आक्रोश और ग्रामीणों के द्वारा बताया कि बाबू द्वारा फीस के अलावा पैसा नही देने पर बार बार लोगो को घुमाया जाता है छत्तीसगढ़ शासन के निर्धारित कमीशन के अनुसार स्टांप बेचने की अनुमती होती है। जिनको बाकायदा लाइसेंस प्राप्त होती है। लेकिन देखा जाए तो स्टांप विक्री के नाम पर दलाल सक्रिय है अनाप-शनाप रेट पर स्टांप की बिक्री कर रहे है !शासन के निर्धारित मूल्य के अनुसार स्टांप बिक्री करने के लिए अनुबंध होती है जहां सीधा 10 का स्टांप 20 तथा 50 का अस्सी में 100 का डेढ़ सौ लिया जा रहा है जो शासन शासन के नियम के विरुद्ध है मिली जानकारी से पता चला कि निर्धारित रेट के अनुसार 1 रुपए की राशि अधिक लेना कानून अपराध है। लेकिन रोजाना लाखों रुपए का स्टांप अनाप-शनाप दर से रजिस्ट्री व स्टांप की बिक्री की जा रही है रजिस्टर कार्यालय के सामने स्टांप आखिर राजस्व विभाग में लगातार सिकायत के बाद भी क्यो नही हो रहा है कोई सुधार इसका जिम्मेदार आखिर कौन क्या गरीब जनता से का इसी तरह ठगी होता रहेगा और कब तक इनलोगों के द्वारा लोगों का शोषण करेंगे, लोगों का सारा जमा पूंजी रिश्वतखोरी और दलालों के भेंट चढ़ रहा !जमीन रजिस्ट्री करने वालों ने बताया कि जमीन रजिस्ट्री के अलावा अन्य कई प्रकार की अलग से सेवा फीस ली जाती है! वही रजिस्टर के द्वारा दस्तखत करने पर डेसिमल के हिसाब से 5000 से 20000 रूपये तक वसूली की जाती है। जो आम जनता को लूटने का कार्य है रजिस्टर विभाग के चपरासी से लेकर बाबू आसपास घूम रहे होते हैं दलाल एवं बिचौलिया सक्रिय है।इस विषय में एसडीएम ललिता भगत से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी स्टांप विक्रेताओ को समझाइश दिया जाएगा और जो भी विक्रेता स्टांप पेपर शासन के निर्धारण दर से अधिक बेचते पकड़ाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल प्रभारी रजिस्टार बाबू को जवाब तलब करती हु।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



