राजधानी से जनता तक / जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल
गरियाबंद -7 से 11 अप्रैल तक लखनऊ मे आयोजित है प्रथम हैंडबाल आल इण्डिया पुलिस खेल जिसमें पुरुष टीम 25 और महिलाएं 12 हैंडबॉल टीम भाग लें रही है, पुरुष हैंडबाल में छत्तीसगढ़ हैंडबाल टीम के कोच प्रमोद रावत एवं सूरज बहादुर शामिल होंगे।गरियाबंद जिले से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें दो आरक्षक है मनीष चंद्राकर ,टीकम पटेल व दो महिला आरक्षक दर्शाना यादव ,नीलम यादव का चयन ऑल इंडिया पुलिश चैंपियनशिप लखनऊ में हुआ है

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
Post Views: 54



