टोपू चंद्र गोयल
बेमेतरा l पीएम श्री सेजेस शिवलाल राठी स्कूल, बेमेतरा के कक्षा 6वीं से 8वीं तक के 120 विद्यार्थियों का दल पांच शिक्षकों के साथ दिनांक 11 अप्रैल 2025 (शुक्रवार) को रायपुर स्थित साइंस सेंटर एवं पुरखौती मुक्तांगन के एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर गया। यह भ्रमण ‘Exposure Visit’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया।भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को खेल-खेल में विज्ञान की अवधारणाओं से परिचित कराना, नवाचार और तकनीकी ज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करना तथा अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करना था।रायपुर साइंस सेंटर में विद्यार्थियों ने ‘जादुई पानी का नल’, ‘तैरती गेंद’, ‘दर्पण भूल-भुलैया’ जैसे विज्ञान के अद्भुत प्रयोगों को देखा और समझा। इसके अलावा उन्होंने ‘3-डी शो’ एवं ‘तारा मंडल’ का भी आनंद लिया। केंद्र के बाहर उद्यान में लगी सरल मशीनों, ध्वनि, प्रकाश एवं विज्ञान से संबंधित मॉडल्स को भी विद्यार्थियों ने उत्सुकता से परखा।छात्रों ने ‘शिशु कक्ष’ में विभिन्न प्रकार की पहेलियों और विज्ञान किट्स के माध्यम से सरल प्रयोग भी किए। इसके बाद उन्होंने पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण कर छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति और पारंपरिक धरोहरों को नजदीक से जाना व सराहा।यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिससे उन्हें पाठ्यपुस्तक से परे जाकर विज्ञान एवं संस्कृति को व्यवहारिक रूप में समझने का अवसर मिला।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



