राजधानी से जनता तक / जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
नवीन बाजार के चिकन-मछली,मटन बाजार कोट्रांसपोर्ट नगर के पास व्यवस्थापन के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए
कवर्धा । स्वच्छ, सुंदर और विकसित कवर्धा की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज शनिवार सुबह कवर्धा नगर के सबसे बड़े नवीन बाजार का निरीक्षण किया और बाजार को सुव्यवस्थित करने हेतु अनेक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कलेक्टर को पालिका की भावी योजनाओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने बाजार में सुगठित ढंग से दुकानों की व्यवस्था, आमजन को यातायात जाम से राहत दिलाने के लिए मछली, चिकन व मटन मार्केट को नवीन बाजार से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर स्थानांतरित करने की योजना तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने नवीन बाजार के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने और बंद दुकानों को चालू कराने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बाजार क्षेत्र को धूल मुक्त करने के लिए रोड के किनारे को सीसी या पेवर लगाने की कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित भी किए।कलेक्टर वर्मा ने निरीक्षण के दौरान बाजार के प्रत्येक मार्ग का अवलोकन किया और वहां उपस्थित नागरिकों से बाजार में होने वाली समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु पालिका अधिकारियों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय वार्ड पार्षद सुनील साहू, दुर्गेश अवस्थी, कवर्धा एसडीएम मुकेश रावटे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
व्यापारियों के साथ हुई बैठक में उभरे उपयोगी सुझाव
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व शुक्रवार को कलेक्टर गोपाल वर्मा एवं पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने नगर विकास के उद्देश्य से व्यापारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की थी। बैठक में व्यापारियों से शहर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के लिए सुझाव आमंत्रित किए गए, जिनमें से कई महत्वपूर्ण सुझावों को गंभीरता से संज्ञान में लिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कवर्धा हमारा शहर है और इसे सुंदर तथा स्वच्छ बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है तथा प्रमुख मार्गों की नालियों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी सफाईकर्मी सड़क का कचरा नालियों में न डाले, अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और अपने स्तर से भी योगदान दें।
पालिका अध्यक्ष ने मांगा जनसहयोग
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने में व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझाव अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी सुझावों पर गंभीरता से अमल किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि नालियों पर कचरा न फेंके और नालियों के ऊपर बने अवैध चबूतरों को स्वयं हटाएं, ताकि समय पर साफ-सफाई संभव हो सके।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



