चोरी गये सोना चांदी के जेवरात सहित चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
टोपू चंद गोयल
दिनांक 11.04.2025 को प्रार्थीया श्रीमति दुलौरीन बाई साहू पति स्व. होलीराम साहू उम्र 51 वर्ष साकिन झिलगा पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि घटना दिनांक 08.04.2025 को रात्रि करीबन 08/30 बजे अपने घर में ताला बंद अपने बेटा के घर सोने गयी थी दिनांक 09.04.2025 का सुबह करीबन 05/30 बजे अपने घर आयी तो घर का ताला एवं कमरा के पेटी का ताला टुटा हुआ था पेटी में रखे पुरानी इस्तेमाली (1) चांदी के 02 बचकानी लच्छा (2) चाँदी के 03 अंगुठी (3) चाँदी के 02 बचकानी पायल (4) चाँदी क्लीप 02 नग (5) सोने के 02 सोने के लाकेट जिसमे एक बड़ा और एक छोटा जुमला किमती लगभग 30,000/- रूपये एवं (6) नगदी 11,000 रू नही था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में मेरे घर के ताला को तोड़कर घर अंदर घुस कर चोरी कर ले गया है कि रिपार्ट पर अपराध सदर धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी मारो प्रभारी सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र कश्यप को अपराध विवेचना हेतु चौकी स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।प्रकरण में विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान पुटपुरा निवासी हिमांचल साहू उम्र 29 वर्ष से पुछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना करना स्वीकार किया एवं आरोपी के द्वारा प्रकरण में चोरी किय गये मशरूका (1) चांदी के 02 बचकानी लच्छा (2) चाँदी के 03 अंगुठी (3) चाँदी के 02 बचकानी पायल (4) चाँदी के क्लीप 02 नग (5) सोने के 02 लाकेट जिसमे एक बड़ा और एक छोटा जुमला कीमती 30 हजार रूपये को अपने घर के अलमारी से निकाल कर पेश किया एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन क्रमांक MH 40 AU 6757, लोहे के राड को अपने घर के आंगन से पेश किया जिसे जप्त कर बरामद किया गया एवं प्रकरण में चोरी रकम 11,000/- रूपये में कुछ रकम शराब पीने एवं खाने में खर्च होना बताया।प्रकरण में आरोपी हिमांचल साहू पिता परदेशी साहू उम्र 29 साल साकिन पुटपुरा पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा को दिनांक 11.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी मारो प्रभारी सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवार, आरक्षक दीपक साहू, राकेश वर्मा, अजय गोयल एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है