टोपू चंद गोयल / राजधानी से जनता तक
बेमेतरा, 12 अप्रैल 2025: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला बेमेतरा की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 09 अप्रैल 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बेमेतरा में संपन्न हुई। यह बैठक जिला मुख्य आयुक्त श्री प्रणीश रजक तथा पदेन जिला आयुक्त (स्काउट) एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।इस अवसर पर सहायक संचालक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन सहायक जिला आयुक्त श्रीमती कामिनी महिलांगे तथा श्री अरुण खरे भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला सचिव श्री सत्यनारायण साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई।बैठक में सत्र 2024-25 के वार्षिक कार्यक्रम की समीक्षा एवं सत्र 2025-26 की वार्षिक योजना का प्रारूप जिला संगठन आयुक्त श्री फनेन्द्र कुमार लोधी ने प्रस्तुत किया। साथ ही, एडल्ट प्रोग्राम की जानकारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री महेश साहू द्वारा दी गई। बैठक में विभिन्न पदों हेतु नाम प्रस्तावित किए गए, जिनमें जिला आयुक्त (गाइड), जिला संयुक्त सचिव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड), जिला संगठन आयुक्त (गाइड), तथा विकासखंड सचिव (नवागढ़) शामिल हैं।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन शालाओं में प्रशिक्षित लीडर नहीं हैं, उन्हें चिन्हांकित किया जाए एवं चौक-चौराहों पर स्थित शालाओं में पियाऊ घर खोले जाएं।इस बैठक में वरिष्ठ स्काउटर श्री अमित क्षत्रिय, श्री हिरऊ राम ध्रुव, श्रीमती उर्मिला दिवाकर, श्री रेवा राम साहू, श्री अनुज राम साहू, श्री परस राम बंजारे सहित जिले के अनेक स्काउटर-गाइडर उपस्थित रहे।बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है