सक्ती। मेख लाल गबेल सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिकशाला जगदल्ली 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हुए हैं जिनके सम्मान में संकुल स्तरीय विदाई सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संकुल केंद्र जगदल्ली में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रतिभा मेहरा जनपद पंचायत सदस्य और अध्यक्षता पी एस राव संकुल प्राचार्य थे। सर्वप्रथम अतिथियों का आगमन के समय संकुल केंद्र के शिक्षकों एवं ग्राम जगदल्ली के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा विद्यादायनी मां सरस्वती का पूजन कर शुभारंभ किया गया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत किया गया और बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सभा को श्रीमती प्रतिभा मेहरा जनपद पंचायत सदस्य , श्री पी एस राव संकुल प्राचार्य, सरपंच श्री दिलचंद गोंड ग्राम पंचायत बैलाचुआ ने संबोधित किया। सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक श्री मेख लाल गबेल को संकुल केंद्र जगदल्ली के समस्त शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें मिडिल स्कूल जगदल्ली , बैलाचुआ , जगदल्ला प्राथमिक शाला जगदल्ली , बैलाचुआ, डंगबोरा, जगदल्ला , पाली, उपकाचुआ के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो बहुत ही अच्छा था । आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक पुरन लाल वर्मा एवं कार्यक्रम का संचालन सी एस पटेल प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला जगदल्ली ने किया ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है