अंबेडकर जयंती पर जांजगीर में भव्य रैली तत्पश्चात भारत के संविधान शिल्पी बाबा साहब अंबेडकर के भारत के नव निर्माण में योगदान और संघर्ष को याद करने विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ

जांजगीर। 14 अप्रैल को चर्च मैदान जांजगीर से रेलवे स्टेशन तक गाजा-बाजा के साथ नाचते गाते और उल्लास मानते रैली का आयोजन हुआ जिसमें उम्मीद से कहीं अधिक करीब 5000 लोगों ने नीले सफेद परिधान पहने झंडा बैनर पोस्टर के साथ भाग लिए। इस दौरान कचहरी चौक में भव्य आतिशबाजी भी हुआ। रैली का समापन भारत के संविधान शिल्पी, भारतरत्न, महामानाव बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थल में पुष्पांजलि के साथ हुआ । 14 अप्रैल भीम जयंती को लोगों ने बहुजन समाज का महापर्व बताया। इस महापर्व को समारोह पूर्वक मनाने अनुसूचित जाति मंगल भवन जांजगीर में हजारों की संख्या में लोग एकजुट हुए । जहां सभी समाज के अंबेडकर प्रेमियों के लिए रात्रि भोज आयोजित किया गया था। इस मौके पर आयोजित विचार संगोष्ठी में भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतज्ञता पर प्रकाश डालते हुए दूर-दूर से आए हुए आगंतुक वक्ताओं ने उन्हें भारत भाग्य विधाता के रूप में याद किया तथा भारत के निर्माण में उनके योगदान की गाथा को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छ.ग. अजाक्स के प्रांताध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण भारती अपने विद्वान सहयोगियों के साथ शामिल हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर को एक युग पुरुष के रूप में याद किया। उन्होंने समाज को एकजुट रहने तथा निडर होकर डटकर संघर्ष करने का जज्बा बनाए रखने का आह्वान किया । वही सर्व सतनामी समाज के अध्यक्ष महारथी बघेल जी ने बाबा साहब को दुनिया का सर्वाधिक विद्वान नेता और एक महान समाज सुधारक बताया तथा उच्च वर्गों के सदियों के आतंक से बहुजन समाज को मुक्त करने वाले महामानव कहा । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. कुंज किशोर जी ने अपने उद्बोधन में l बच्चों को बाबा साहब से सिख लेने को कहा और विषम परिस्थितियों में भी पढाई को नहीं छोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा को व्यक्ति का भाग्य बनाने वाला भगवान कहा, और स्कूल-कॉलेज को एक मंदिर बताया। उन्होंने कहा कि हर पढ़े-लिखे और सफल लोगों को समाज के कमजोर परिवार के बच्चों के लिए शैक्षिक योगदान करने का कर्त्तव्य जरूर निभाना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक बी आर रत्नाकर, जिलाध्यक्ष छ.ग.अजाक्स ने कहा कि बाबा साहब सबके लिए शिक्षा का द्वार खोले तथा सबको न्याय और अवसर की समानता का अधिकार दिए l बाबासाहेब का यह प्रयास वंचित पीड़ित बहुजन समाज की सदियों की गुलामी की जंजीर को तोड़ने जैसा था। इसके लिए यह कृतज्ञ समाज उनका युगों-युगों तक ऋणी रहेगा। कार्यक्रम और समिति के अध्यक्ष अविनाश सिंह नेटी ने बाबा साहब को एक व्यक्ति नहीं एक विचार शक्ति के रूप में निरूपित किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचारों पर चलकर यह देश और दुनिया हमेशा नीति नई नई ऊंचाईयां हासिल करता रहेगाऔर उनके विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। इस विचार पुंज को हम अंबेडकरवाद भी कहते हैं, उसे घर-घर पहुंचाने का उन्होंने अपील किया। अन्य कार्यकर्ताओं और अतिथियों में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अनिल जगत मेडिसिन विशेषज्ञ रायगढ़, डॉ. विष्णु पैगवार, चिकित्सा अधिकारी जांजगीर, डॉ. पुष्पेंद्र सिंह घृतलहरे, चिकित्सा अधिकारी जांजगीर,श्री नीलम सोनार जी सामाजिक कार्यकर्ता, जितेंद्र पाटले, प्रांतीय संगठन सचिव अजाक्स,श्री, अक्षय कुमार कंवर सहायक आयुक्त आदिमजाति विकास विभाग जांजगीर, डॉ, कुंज किशोर प्राचार्य, मैडम पद्मा बनर्जी जी प्राचार्य प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे। शहर में विशाल शोभायात्रा का नेतृत्व कर्ताओं में प्रमुख रूप से संयुक्त आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अविनाश कुमार नेटी जी, कार्यक्रम के संयोजक श्री बी आर रत्नाकर जी जिलाध्यक्ष अजाक्स एवं उपाध्यक्ष विजय कुमार मनहर जी, साथ ही अन्य समाज प्रमुखों में एड.महारती बघेल जी, लिलेश्वर रत्नाकर जी, सागर मोगरा जी, देव कुमार गढ़वाल जी, हेमंत पैगवार जी सहित अनके सक्रिय समाजसेवियों ने रैली का नेतृत्व किया। इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के पदाधिकारीगण श्री ए, डी, आजाद,रोहित खूंटे, डी, एल, अनंत, डॉ, जैनेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, धनीराम जांगड़े, योगेश बनर्जी,एड,लक्ष्मी लहरें,चंद्रकुमार मिरी, साहेबलाल दिवाकर, जगजीवन बनर्जी,डॉ, राजकुमार दिवाकर, के, के, दिनकर, सी, बी, बंजारे, एस,आर,मनहर, बी, डी, टंडन, डॉ, एस एल आग्रेय, एड. रमेश बघेल, एड. आर के काटले,कोमल महिलांगे, कमल नारायण भारद्वाज, अमृत लाल भारद्वाज,अश्वनी बर्मन, तेरस रात्रे, बी सी टंडन, एच एन दिवाकर, उत्तरा आनंद, एच आर बर्मन, मनोज खटकर, विपिन खांडेकर, राजू पंकज, संतोष बर्मन, शीतल खांडेकर, हरीशचंद्र माथुर, पी, आर, रात्रे, दिलीप रात्रे,प्रकाश रात्रे, के के नवरंगे, सुमनलता रत्नाकर,नम्रता रात्रे, कुसुमलता पाटले, सरोज मनहर, संतोषी दिवाकर प्रभा दिवाकर, रंजना खटकर,रेखा सोनवान जयश्री रात्रे, प्रभा कुर्रे सहित कई अन्य महिला पुरुष आधिकारी कर्मचारीयों, युवाओं, समाजनिष्ठ लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान एवं सहयोग रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!