कोरबा | अवैध शराब परिवहन पर नकेल कसते हुए बालको नगर थाना पुलिस ने लालघाट क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध डस्टर वाहन को रोककर जब तलाशी ली गई, तो पुलिस को भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बरामद हुई।वाहन चालक सरोज पांडे पिता सूरज पांडे, उम्र 23 वर्ष, निवासी परसाभाठा (थाना बालको) के कब्जे से 15-15 लीटर के डिब्बों में कुल 60 लीटर और 2.5 लीटर की 8 प्लास्टिक बोतलों में 20 लीटर, इस प्रकार कुल 80 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। शराब को वाहन में छुपाकर अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा रहा था।पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है