राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
कवर्धा शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देश पर 15 अप्रैल से एक विशेष सघन अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान केवल जुर्माना वसूली तक सीमित न होकर यातायात व्यवस्था में सुधार, नागरिक सहभागिता और जन-जागरूकता की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।अभियान के पहले दो दिनों—15 और 16 अप्रैल—को पुलिस द्वारा मुनादी कर आम नागरिकों, व्यापारियों और ठेला-गुमटी संचालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइश दी गई। उन्हें चेताया गया कि यदि अव्यवस्थित पार्किंग, अतिक्रमण या यातायात में बाधा की स्थिति बनी रही, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।इसके बावजूद जब स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं दिखा, तो 17 अप्रैल को कवर्धा पुलिस ने एक व्यापक कार्रवाई करते हुए शहर के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों में 40 दोपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। इन वाहनों को ‘क्रेन लिफ्टर’ के माध्यम से उठवाया गया, जिससे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघनकर्ताओं को स्पष्ट संदेश मिला कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।साथ ही, ध्वनि प्रदूषण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए चार मोडिफाइड साइलेंसर लगे दोपहिया वाहनों से अवैध साइलेंसर जब्त किए गए और उन्हें मौके पर ही बदलवाया गया।यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन और SDOP कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में संचालित हुआ। अभियान में कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, यातायात प्रभारी अजय कांत तिवारी, डीआरजी टीम एवं पुलिस बल ने सक्रिय भागीदारी निभाई।एसपी धर्मेंद्र सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यह अभियान केवल जुर्माना लगाने के लिए नहीं, बल्कि यातायात संस्कृति में स्थायी सुधार लाने के उद्देश से चलाया जा रहा है उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अपील किया है कि वे अधिक जिम्मेदारी दिखाए अवैध सैलेंसर ना लगवाए पार्किंग के निर्धारित स्थानों का उपयोग करे पुलिस के दिशा निर्देश का पालन करे उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्रेन लिप्टर का उपयोग आगे भी जारी रहेगा अव्यस्थित पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है