प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सूरजपुरा जंगल में हुआ सर्वेक्षण

राजधानी से जनता तक/ जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम 

जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने ‘मोर द्वार साय सरकार’ अभियान के तहत घर जाकर किया सर्वे

कवर्धा, 18 अप्रैल 2025। ‘मोर द्वार साय सरकार’ महा अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (आवास प्लस) के प्रभावी क्रियान्वयन और पात्र हितग्राहियों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने सुदूर अंचल सहसपुर लोहारा विकासखंड के सूरजपुरा जंगल में पहुँचकर एक घर का सर्वेक्षण किया।

साहू ने पूनऊ राम, पिता जती राम साहू के घर पहुँचकर मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी लेते हुए हितग्राही की समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुँचाकर उन्हें उनका अधिकार दिलाना है। ‘मोर द्वार साय सरकार’ अभियान के माध्यम से प्रशासन आमजनों के द्वार पहुँचकर योजनाओं की जानकारी, लाभ और सुविधा सीधे प्रदान कर रहा है।

साहू ने मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे महत्वाकांक्षी प्रयासों से ग्रामीण गरीबों को पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है। शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति बिना आवास के न रहे।

सर्वेक्षण के दौरान लालाराम साहू, विधायक प्रतिनिध भुखन साहू, जनपद सदस्य जलेश्वर वर्मा, सरपंच उर्मिला-धनेश साहू, जनप्रतिनिधि पुरषोत्तम साहू, खिलेश जंघेल, राजेश साहू, श्एल बैतल साहू सहित आवास मित्र, रोजगार सहायक, विकासखंड समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास योजना), तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिव कुमार साहू उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!