धमाकेदार छत्तीसगढ़ी गीत कंगना,डीपी म्यूजिक सीजी यूट्यूब चैनल में 21 अप्रैल को होगा रिलीज 

अकलतरा । छत्तीसगढ़ी गीत छत्तीसगढ़िया लोगो के लिए अपनी लगाव और अपनी मान सम्मान होती है इसी बीच डीपी म्यूजिक सीजी यूट्यूब चैनल में कंचन जोशी और सुरेश चौहान के मधुर आवाज में लेकर आ रही है छत्तीसगढ़ी गीत कंगना, जिसमे नजर आएंगे ऋतु विश्वकर्मा और ऋषभ शिंह डीपी म्यूजिक सीजी के यूट्यूब चैनल में 19 अप्रैल को टीजर लॉन्च किया गया जिससे दर्शकों को बहुत भाया, और कंगना गीत का पूरा गीत बेसब्र से दर्शक इंतजार कर रहे है। 

छत्तीसगढ़ी गीत कंगना 21 अप्रैल को होगा रिलीज 

डीपी म्यूजिक सीजी के प्रोड्यूसर डीपी लहरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ी गीत कंगना को 21 अप्रैल सोमवार को रिलीज किया जाएगा , और बताया कि इसमें कई जगह के मनभावक लोकेशन के साथ म्यूजिक और वीडियोग्राफी बारीकी से डीपी म्यूजिक सीजी के टीम द्वारा किया गया है।छत्तीसगढ़ी गीत कंगना को तैयार करने में इन लोगों की अहम भूमिकाछत्तीसगढ़ी गीत कंगना को संजोने और बेहतर रूप से बनाने में डीपी म्यूजिक सीजी के टीम की भूमिका रही जिसमें प्रोड्यूसर , डीपी लहरे , सिंगर कंचन जोशी और सुरेश चौहान, को प्रोड्यूसर लक्ष्मी रॉय रही।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!