राजधानी से जनता तक|कोरबा| छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बने लगभग डेढ़ वर्ष का समय बीत चुका है, ऐसे में सार्वजनिक स्थानों एवं बैनर पोस्टर आदि से पूर्व मुख्यमंत्री की फोटो भी बदल दिए गए है। मगर कोरबा जिले के पाली ब्लाक के कोरबी (धतुरा) में नवीन राशन कार्ड का वितरण नहीं हो सका है, गांव में पूर्व सरपंच संतोसी धनुवार थी अब उनके पति विजय धनुवार सरपंच बन गए हैं बावजूद आज दिनांक तक नया राशन कार्ड हितग्राहियों तक नहीं पहुंच सका है, शासन एकओर सुशासन तिहार मना रही है वहीं दूसरी ओर शासन द्वारा जारी नई राशन कार्ड अब तक लोगो तक नहीं पहुंचा, राशन कार्ड वितरण कार्य में लापरवाही देखने को मिल रही है, आज भी पुराने राशन कार्ड का उपयोग लिया जा रहा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व खाद्य मंत्री की तस्वीर छपी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि अब तक उन्हें नए राशन कार्ड नहीं मिले जिसके कारण वह पुराने कार्ड का ही उपयोग राशन लेने हेतु उपयोग में ले रहे है। बता दे कि प्रदेश भर में राशन नवनीकरण की प्रकिया चलाई गई थी , जिसके बाद नए राशन कार्ड बनकर लोगों को वितरित किए गए जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं खाद्य मंत्री की तस्वीर छपी हुई है। मगर ग्राम पंचायत कोरबी धतुरा में अब भी हितग्राहियों तक नए राशन कार्ड नहीं पहुंच पाए है। हितग्राहियों पीडीएस दुकानों में पुराने राशन कार्ड लेकर पहुंचे हुए दिखे। गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार सुशासन तिहार मना रही है एवं शासन की उपलब्धियां एवं योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है ऐसे में अब तक नए राशन कार्ड हितग्राहियों तक न पहुंच पाना जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों के कार्य शैली पर सवाल खड़ा करते है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com