यहां के सिटी थाने में पुलिस हिरासत में रखे गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 25 वर्षीय प्रिंस बहादुर को पुलिस 16 अप्रैल को किसी मामले के संबंध में थाने लेकर आई थी। आज सुबह करीब 3 बजे प्रिंस की मौत की खबर सामने आई। युवक की हिरासत में हुई मौत के बाद से ही परिजन आक्रोशित हैं और पुलिस की कार्रवाई व मौत के कारणों पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल, सिटी थाने का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है और पुलिस इस पूरे मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस संवेदनशील मामले की न्यायिक जांच भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रिंस बहादुर शादीशुदा थे और उनका एक पांच साल का बेटा भी है। परिजनों ने उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है