राजधानी से जनता तक|कोरबा| थाना बालको पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 44 पाव देसी प्लेन एवं मसाला शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत की गई है।
आरोपी की पहचान गोविंदा भट्ट (उम्र 27 वर्ष), पिता लखेश्वर भट्ट, निवासी अमर सिंह होटल के पास के रूप में की गई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कुल 44 पाव देसी प्लेन एवं मसाला शराब बरामद की है।
अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोरबा पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना बालको की टीम को यह महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी।आरोपी के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com